Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliप्रत्येक रविवार को लगाया जाएगा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

प्रत्येक रविवार को लगाया जाएगा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

- Advertisement -
  • आयुष्मान कार्ड के साथ विभिन्न योजना की मिलेगी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: सभी ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 19 सितंबर से प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से चार बजे तक स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा। तिथि व समय के अनुसार उक्त स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाने के निर्देश दिए गए हैं।



जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के माध्यम से आयुष्मान योजनांतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के साथ-साथ आमजन मानस को सरकार की स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजना कार्यक्रमों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के सफल आयोजन के के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments