Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबाल सेवा योजना में आफ लाइन 26 फार्म भरे

बाल सेवा योजना में आफ लाइन 26 फार्म भरे

- Advertisement -
  • निराश्रित बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, सुरक्षा को योजना

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शासन की महत्वपूर्ण योजना उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारियों द्वारा शामली, ऊन और कांधला विकास खंडों के विभिन्न गांवों में कोविड-19 से निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा व सुरक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई।

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि जिलाधिकारी जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में शासन द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत पात्रों को लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

जिसके अंतर्गत महिला कल्याण विभाग बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारियों विकास खंड शामली में ग्राम बुटराडा, विकास खंड कांधला के ग्राम लिसाढ़, विकासखंड ऊन के ग्राम कमालपुर ग्राम अजीजपुर एवं शामली क्षेत्र के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 से निराश्रित हुये बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा व सुरक्षा के सम्बन्ध में उप्र सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को दी जाने वाली आर्थिक सुविधा का प्रचार प्रसार करने के साथ योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरने में लगने वाले सभी दस्तावेजों की पूर्ण जानकारी दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत सोमवार को जनपद में कुल 26 आॅफ लाईन फार्म भरवाए गए हैं।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

शामली के जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि कोविड-19 से निराश्रित बच्चे व वर्तमान अभिभावक का नाम एवं नवीनतम फोटो, माता/पिता/ दोनों जैसी भी स्थिति हो का मृत्यु प्रमाणपत्र, माता, पिता के आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, (माता व पिता दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में आवश्यक नही), उप्र के निवासी होने का घोषणा-पत्र, सम्बन्धित श्रेणी के शिक्षण संस्थान में पंजीयन का प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाणपत्र किशोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 94 में उल्लिखित प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त परिवार रजिस्टर की नकल अथवा किसी सरकारी दस्तावेज की प्रति जिसमें आयु का उल्लेख हो, वर्तमान अभिभावक की बैक पास बुक, कोविड-19 से संम्बन्धित साक्ष्य सहित आदि दस्तावेजों की जानकारी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments