Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रदूषण रोकथाम को लेकर कमिश्नर ने की सख्ती

प्रदूषण रोकथाम को लेकर कमिश्नर ने की सख्ती

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदूषण को लेकर कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह मंगलवार को गंभीर दिखे। उन्होंने मंडल भर के डीएम की बैठक बुलाई, जिसमें प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सख्ती करने के निर्देश दिये। शासन के महत्वपूर्ण 37 बिंदुओं को लेकर समीक्षा भी की।

कमिश्नर ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए। कूड़े में आग लगाने, आतिशबाजी करने, खुले में निर्माण सामग्री बेचने इत्यादि पर अंकुश लगाने की हिदायत दी।

इसमें किसी तरह की कोताही बरतने पर अधिकारियों को भी चेताया गया। वर्तमान में शादी विवाह के कार्यक्रमों में प्लॉस्टिक कप प्लेट्स इत्यादि का इस्तेमाल रोका जाए। नगर आयुक्त द्वारा सभी मंडप संचालक एसोसिएशन के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दे दिए जाएं।

इसी प्रकार नदी नालों में कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। निचले स्तर के कार्मिकों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कर्मचारी अनुशासन में रहे और समय से कार्यालय पहुंच कर कार्य करें।

सड़कों पर आवारा पशुओं की रोकथाम नहीं कर पाने पर भी कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पहले भी आवारा पशुओं की रोकथाम करने के निर्देश दिये गए, फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। इसे गंभीर लापरवाही कमिश्नर ने माना है।

बड़ी संख्या में पशु सड़कों पर देखे जा रहे हैं। निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर आवारा पशुओं को और संरक्षण केंद्रों में शिफ्ट किया जाए। नई अस्थाई गोशालाओं का प्रबंध किया जाए और स्थाई गोशालाओं की क्षमतावृद्धि की जाए।

मेरठ शहर में सड़कों के डिवाइडर की बदहाल स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि डिवाइडर की तत्काल मरम्मत कराई जाए।

जनसुनवाई फर्जी निस्तारण करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई: कमिश्नर

जनसुनवाई/आईजीआरएस संदर्भों को गंभीरता के साथ लिया जाए। इसमें अधिकारी लापरवाही नहीं करें। काफी मामलों में आवेदकों द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया जा रहा है, जिस पर शासन स्तर से अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। फर्जी निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामले भी सामने आये हैं।

शासन स्तर पर आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण के मूल्यांकन में जनपद गौतमबुद्धनगर को 10वीं, मेरठ को 11वीं, गाजियाबाद को 13वीं, हापुड़ को 25वीं, बुलंदशहर को 56वीं और बागपत को 59वी रैंक प्राप्त हुई है, जो काफी कम है। इस संबंध में निर्देश दिए कि जिन जनपदों में कम रैंक प्राप्त हुई है, उनमें कारणों को ज्ञात कर सुधार किया जाए।

प्रदूषण रोकने को लगी नगर निगम की गाड़ियां नदारद

प्रशासनिक अधिकारियों के बंगलों व कार्यालयों के पास ही हो रहा पानी का छिड़काव

कैसे सुधरें हालात अन्य मार्गों पर नजर नहीं आ रही गाड़ियां

मेरठ: वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये नगर निगम की ओर से वाटर टैंक से शहर की सड़कों पर छिड़काव कराया जा रहा है, लेकिन यह छिड़काव सिर्फ अधिकारियों को दिखाने के लिये किया जा रहा है।

कमिश्नरी कार्यालय और डीएम आवास के आसपास ही छिड़काव कराया जा रहा है। जबकि यह व्यवस्था पूरे शहर में की जानी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वायु प्रदूषण के कारण लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया है। एनसीआर क्षेत्र में आपातकाल घोषित हो चुका है, लेकिन यहां मेरठ में लोग सुधरने को तैयार नहीं है।

जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जिनमें लोग आग लगाकर छोड़ रहे हैं। जिससे निकलने वाला धुआं लोगों के लिये मुसीबत खड़ी कर रहा है। उधर, धूल के गुब्बार को कम करने और वायु प्रदूषण को रोकने के लिये भी नगर निगम की ओर से पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई थी।

जिनसे शहर में छिड़काव कराया जाना है, लेकिन अभी तक शहर में पानी के टैंकरों की व्यवस्था नहीं की गई है। पानी के टैंकरों से सिर्फ कमिश्नरी कार्यालय के सामने और डीएम आवास के आसपास ही छिड़काव कराया जा रहा है।

नगर निगम के कर्मचारी पानी का टैंकर लिये सरकारी कार्यालयों के आसपास तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उसके अलावा शहर में अन्य मार्गों पर कोई टैंकर छिड़काव के लिये नहीं पहुंच रहा है।

सड़कों पर उड़ रही धूल, बागपत रोड का हाल बेहाल

शहर के बागपत रोड की बात करें तो यहां धूल का गुब्बार छाया हुआ है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। इस समय एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है।

जिस कारण लोग बीमार हो रहे हैं। यहां सड़कों के किनारे कोई छिड़काव नहीं कराया गया है। चारों ओर धूल ही धूल उड़ती नजर आ रही है। जिससे यहां से निकलने वालों का सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments