Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्राधिकरण की जमीन में कर दिया दुकानों का निर्माण

प्राधिकरण की जमीन में कर दिया दुकानों का निर्माण

- Advertisement -
  • मेडा के इंजीनियरों ने इस निर्माण पर लगा दी थी सील, कमिश्नर के पास पहुंचा मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की डिफेंस एन्कलेव में पेट्रोल पंप के बराबर में भूमि थी। यहां पर दुकानों का निर्माण कर दिया गया हैं। यही नहीं, मेडा के इंजीनियरों ने इस निर्माण को सील लगाकर एक तरह से सही ठहरा दिया हैं। लोगों का कहना है कि ये मेडा की भूमि में दुकानों का निर्माण किया जा रहा हैं। इस मामला कमिश्नर कुमारी सेल्वा जे के पास तक पहुंच गया हैं।

कमिश्नर ने इस मामले को लेकर लिखित में स्पष्टीकरण मांग लिया हैं। इसमें सख्त कार्रवाई भी हो सकती हैं। दुकानों पर सील तो लगा दी गई, लेकिन एफआईआर इसमें नहीं की जा रही हैं। यही वजह है कि निर्माणकर्ता का दुस्साहस बढ़ रहा हैं। फिर भूमि मेडा की है तो फिर इसमें ध्वस्तीकरण क्यों नहीं किया जा रहा हैं? आखिर निर्माणकर्ता को क्यों बचाया जा रहा हैं?

मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से सील लगाकर इस निर्माण को सही ठहरा दिया हैं, जबकि जमीन मेरठ विकास प्राधिकरण की होना बताया जा रहा हैं। इसकी छानबीन भी मेडा के इंजीनियरों ने नहीं की हैं। जब बिल्डिंग जमीन प्राधिकरण की है, तो ध्वस्तीकरण क्यों नहीं किया जा रहा हैं। इसकी सम्पत्ति अनुभाग की तरफ से भी इसकी जांच पड़ताल नहीं कराई गयी हैं।

आखिर इसमें लिंटर तक गिर गया, जिसके बाद ही प्राधिकरण के इंजीनियरों को होश आया। इससे पहले नींद में चल रहे थे। यही वजह है हिक इसमें इंजीनियरों और निर्माणकर्ता के बीच सेटिंग का खेल सामने आ रहा हैं, जिसको लेकर कमिश्नर भी नाराज हैं। इसकी शिकायत कमिश्नर के पास पहुंची थी। कमिश्नर ने इसमें एक पत्र सचिव को भेजा, जिसमें इंजीनियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये।

इसमें प्राधिकरण की जमीन में दुकानों का निर्माण कैसे हो गया, इसको लेकर कमिश्नर ने पूछा हैं? इसमें प्राधिकरण के इंजीनियर भी घिर गए हैं। अब इसमें प्राधिकरण क्या कार्रवाई करता हैं? यह बड़ा सवाल है। कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव होने के बाद इस निर्माण को तोड़ दिया जाएगा। इसके ध्वस्तीकरण के आदेश किये जा चुके हैं। आचार संहिता लागू है, जिसके चलते ध्वस्तीकरण नहीं किया गया हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments