- अंडर-19 की पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 72 रन बनाकर मानव सिंधु ने जीत में निभाया अहम रोल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को छह विकेट से शिकस्त दी। विजयी टीम के ओपनर मानव सिंघु 72 रन और भव्य गोयल 22 रनों पर नाबाद लौटे। भामाशाह क्रिकेट मैदान में चल रहे मैच के चौथे और आखिरी दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने 65 के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए जीत के लिए शेष 108 रन का पीछा करते हुए बैटिंग शुरू की। मानव सिंधु ने टीम के लिए कल के 21 रन के स्कोर को 72 तक पहुंचाया
और वे नॉट आउट रहे। वहीं, अक्षय दुबे ने अपना स्कोर 25 तक पहुंच कर जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया। इसके बाद मानव सिंधु का साथ देने के लिए आए भव्य गोयल ने नाबाद 22 रन बनाये। इस तरह चौथे दिन एक विकेट गावकर टीम ने जीत के लिए निर्धारित 176 रन बना लिए। लंच से पहले ही लक्ष्य पूरा हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश की टीम को छह विकेट से विजयी घोषित कर दिया गया। चार दिवसीय इस मैच का हर दिन उतार चढ़ाव भरा रहा।
पहले दिन टॉस जीतने के बाद हिमाचल प्रदेश की टीम ने 136 रन के स्कोर पर सभी विकेट गंवा दिए। इस मैच के दौरान हालांकि मैच की दूसरी पारी में अर्जुन वाधवा ने शानदार शतक जड़ा और काफी पिछड़े हुई लग रही टीम को मुकाबले में ला दिया। वहीं, दक्ष नारायण में पहली पारी में 63 और दूसरी पारी में 98 रन की शानदार पारी खेलकर अपने आप को साबित किया।
इस मैच की एक उपलब्धि हिमाचल प्रदेश की टीम के साहिल शर्मा की गेंदबाजी भी रही, जिन्होंने पहली पारी में उत्तर प्रदेश की टीम के साथ खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी पारी में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। उत्तर प्रदेश के कप्तान यशु प्रधान ने जीत का श्रेय उत्तर प्रदेश की टीम के लिए मानव सिंधु ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 72 रन बनाकर टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पहली पारी में माधव सिंधु के साथ काव्य तेवतिया ने 81 और शुभम मिश्रा ने सात रन बनाए। हालांकि दूसरी पारी में मानव सिंधु के 72 रनों के साथ उनके सहयोगी अक्षय दुबे ने 60 और भव्य गोयल ने 51 रनों की पार्टनरशिप की। मैच के रैफरी एन. अर्जुन यादव अंपायर श्रीनिवासरनगम एम तथा मिलिंद भट्ट रहे। आयोजन समिति की ओर से सुभाष चंद्र शर्मा, संजय रस्तोगी, अनुज त्यागी, देवेश शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।
पूरी टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन
हिमाचल को छह विकेट से शिकस्त देने वाली यूपी अंडर-19 टीम के कप्तान यशु प्रधान का कहना है कि पूरी टीम के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि टीम की ओर से मानव सिंधु ने दोनों पारियों में अर्ध शतक लगाए। वहीं काव्य तेवतिया और शुभम मिश्रा ने पहली पारी में अर्धशतक लगाते हुए टीम को बढ़त दिलाई। टीम के स्पिनर आदित्य सिंह और शुभम मिश्रा ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने से रोके रखा है। यशु प्रधान का कहना है कि कूच बिहार ट्राफी के लिए होने वाली आगामी मैचों के दौरान टीम यूपी पूरे आत्म विश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।