Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

लैंडलाइन नंबर से ऐसे बनाएं WhatsApp अकाउंट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप बोलते ही, सबसे पहले WhatsApp का नाम आता है। भारत में इसकी लोकप्रियता को लेकर कोई संदेह नहीं है। हर दूसरे शख्स के फोन में WhatsApp होता ही है और ज़्यादातर लोग इसी का इस्तेमाल अपने जान-पहचान के लोगों से संपर्क या बातचीत करने के लिए करते हैं। आज की तारीख में WhatsApp सिर्फ मैसेजिंग ऐप ही नहीं रहा है। यह यूज़र को वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है।

लेकिन इस मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास WhatsApp को सपोर्ट करने वाला डिवाइस, इंटरनेट और मोबाइल नंबर होना चाहिए। लेकिन क्या आपको पता है कि WhatsApp को लैंडलाइन नंबर से भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। अगर आप अपने निजी नंबर को छिपाए रखना चाहते हैं तो बता दें कि WhatsApp को लैंडलाइन नंबर से चलाया जा सकता है।

32 21

हाल ही में WhatsApp ने अपना बिज़नेस ऐप लॉन्च किया था। देखा जाए तो ऐसा करके इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को एक नया आयाम मिल गया। कंपनी ने बिज़नेस हाउस को एक तरह से अपने ग्राहकों से संपर्क साधने का सिक्योर तरीका तो दिया ही है। साथ में यह भी सुनिश्चित किया है कि छोटे बिज़नेसमैन चाहें तो अपने WhatsApp अकाउंट को मोबाइल नंबर की जगह लैंडलाइन नंबर से चला सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि बिजनेसमैन अपने निजी मोबाइल नंबर को ही बिज़नेस के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। यह सुविधा मिलने के बाद उन बिजनेसमैन ने चैन की सांस ली होगी जो व्यवसाय के लिए किसी मोबाइल नंबर की जगह लैंडलाइन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यानी अब आप अपने लैंडलाइन नंबर को सीधे WhatsApp Business ऐप से जोड़ सकते हैं।

लैंडलाइन नंबर से WhatsApp इस्तेमाल करने का तरीका

33 17

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में WhatsApp बिज़नेस ऐप को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप या WhatsApp सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर ऐप को खोलें।

  2. इसके बाद WhatsApp ऐप आपको कंट्री कोड चुनने को कहेगा। इसके बाद 10 आंकड़ों वाला मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। यहां पर आप अपना लैंडलाइन नंबर भी डाल सकते हैं।

  3. ऐप में वैरिफिकेशन एसएमएस या कॉलिंग के ज़रिए होगा। क्योंकि आपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया है। इसलिए एसएमएस तो नहीं आएगा। लेकिन ऐप पहले एसएमएस ही भेजता है। फिर करीब 1 मिनट बाद दोबारा एसएमएस भेजने या कॉल करने वाला बटन एक्टिव हो जाता है। यहां पर आप “Call Me” विकल्प चुन लें।

  4. आप जैसे ही कॉल विकल्प चुनेंगे, आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आ जाएगा। यह एक ऑटोमैटिक वॉयस कॉल होता है। इसमें आपको 6 आंकड़ों वाला वैरिफिकेशन कोड बताया जाएगा।

५। आप इसी वैरिफिकेशन कोड को ऐप में डाल दें। इसके बाद आपका आपके व्हाट्सऐप अकाउंट लैंडलाइन नंबर पर सेटअप होने लगेगा। यहां पर पहले की तरह प्रोफाइल फोटो और नाम तय कर सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबीत, लिफ्ट टूटने पर महिला की मौत का है मामला

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में...

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img