Friday, March 29, 2024
HomeWorld Newsपाकिस्तान पर मंडराया खतरा

पाकिस्तान पर मंडराया खतरा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पाकिस्तान में इन दिनों आंतरिक सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा इतना बढ़ गया है कि छुट्टी लेकर भारत-पाक मैच देखने यूएई गए पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद को वापस लौटना पड़ गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें तुरंत पाकिस्तान बुला लिया है।

रशीद खान ऐसे समय पर दुबई गए थे, जब पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान का हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में लाहौर में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है तो कई लोग घायल हुए हैं।

इमरान ने ही की थी दो दिन की छुट्टी मंजूर 

भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्वकप मुकाबला देखने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही गृहमंत्री शेख रशीद की छुट्टी मंजूर की थी। यूएई रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया को बताया था कि लाइव मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री ने उनकी दो दिन की छुट्टी मंजूर कर दी है, लेकिन अब उन्हें बिना मैच देखे ही वापस आना पड़ गया है।

टीएलपी ने की है लंबे मार्च की घोषणा 

पाकिस्तान में कई विपक्षी दल देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। इस बीच टीएलपी ने शुक्रवार को इस्लामाबाद की ओर लंबे मार्च की घोषणा कर दी है। इसी के बाद से पाकिस्तान सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं। इससे पहले हुए प्रदर्शनों में पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े थे।

क्यों कर रहा है टीएलपी प्रदर्शन

टीएलपी समर्थक अपने मुखिया साद हुसैन रिजवी की रिहाई की मांग कर रहे हैं। रिजवी को पुलिस ने 12 अप्रैल को हिंसा भड़काने के आरोप में हिरासत में लिया था, तब से वह पुलिस हिरासत में ही है। इसके साथ ही सरकार ने टीएलपी को प्रतिबंधित भी कर दिया था। टीएलपी समर्थक इसी कार्रवाई के खिलाफ और रिजवी की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments