Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsओमिक्रॉन का खतरा : फ्रांस-लंदन और दोहा से दिल्ली पहुंचे छह संक्रमित

ओमिक्रॉन का खतरा : फ्रांस-लंदन और दोहा से दिल्ली पहुंचे छह संक्रमित

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर छह यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में अब तक 12 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 10 संक्रमित हैं और दो संदिग्ध हैं।

एयर फ्रांस की फ्लाइट में 243 यात्री दिल्ली पहुंचे थे, जिनमें से तीन संक्रमित मिले हैं। वहीं, लंदन से आई उड़ान में दो यात्री और दोहा से आई उड़ान में एक संक्रमित मिला है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं।

भारत सरकार ने ब्रिटेन समेत यूरोपीय यूनियन के देशों, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इस्राइल को जोखिम वाले देशों की सूची में रखा है। नई गाइडलाइन के तहत जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए हवाईअड्डे पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य है।

ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से 380 यात्री ओडिशा पहुंचे हैं

इस सप्ताह की शुरुआत तक ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से कम से कम 380 यात्री ओडिशा पहुंचे हैं। हालांकि इन सभी की जांच की गई है और सभी निगेटिव पाए गए हैं। सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी।

मुंबई पहुंचे छह यात्री कोविड पॉजिटिव

जोखिम वाले देशों से मुंबई के एयरपोर्ट पर उतरे छह यात्री अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

दो दिन में नए यात्रा निर्देश जारी करेगा महाराष्ट्र

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों के लिए अगले दो दिनों में नए यात्रा निर्देश जारी किए जाएंगे। टोपे का बयान केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकार को अपने यात्रा दिशा निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुरूप तैयार करने के लिए कहे जाने के एक दिन बाद आया है।

महाराष्ट्र ने जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के पहले ही सात दिन तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन का नियम लागू कर दिया है। इन यात्रियों को पहुंचने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी पीसीआर जांच भी करवानी होगी। बृहनमुंबई महानगर पालिका ने बुधवार को घरेलू यात्रियों के लिए मुंबई यात्रा से पहले 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।

कर्नाटक में दो केस, संपर्क में आए 5 और भी संक्रमित

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दी है। कर्नाटक में 66 और 46 साल के दो व्यक्तियों में इसकी पुष्टि हुई है। इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि बेंगलुरु में डॉक्टर 46 वर्षीय इस मरीज के संपर्क में आने वाले तीन और उनके संपर्क में आने वाले दो लोग भी संक्रमित हैं। इस मरीज की विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। अन्य संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वहीं, गुजरात में जिम्बाब्वे से लौटे एक बुजुर्ग को भी संदिग्ध माना गया है।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक के दोनों मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने कहा, ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड सतर्कता नियमों का पालन कर वायरस के किसी भी स्वरूप से बचा जा सकता है। अग्रवाल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का हवाला देते हुए कहा, टीकाकरण के जरिये नए स्वरूप का असर कम किया जा सकता है। उन्होंने अपील की,  जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं ली है वह जल्द लगवा लें। दूसरी खुराक भी जल्द ले लें।

आंकड़ों के अनुसार, एक दिसंबर सुबह 8 बजे तक 37 फ्लाइट भारत आईं, जिनमें 7,976 यात्री पहुंचे। इनमें 10 संक्रमित मिले। इनके सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। बुधवार को 1,502 लोग आए। इनमें संक्रमण नहीं मिला। 30 से अधिक हवाईअड्डों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इन्साकॉग की लैब से जोड़ दिया गया है।

देश से बाहर जा चुका है एक संक्रमित

केंद्र सरकार ने दावा किया कि ओमिक्रॉन के दोनों मरीजों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है, जबकि इस दावे के कुछ देर बाद बेंगलुरु महानगर पालिका ने बयान जारी किया, 20 नवंबर को आया 66 वर्षीय मरीज 27 नवंबर को ही देश से जा चुका है।

देश में प्रवेश के रास्तों पर निगरानी

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर एयरपोर्ट तथा बंदरगाह अधिकारियों के साथ बैठक की, ताकि देश में प्रवेश के रास्तों पर वायरस की निगरानी की जा सके।

संसद में चर्चा : कोरम भी पूरा नहीं हुआ, बजानी पड़ी घंटी

जनप्रतिनिधियों की गंभीरता का अंदाजा इसी से लग सकता है कि लोकसभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा के समय सदन का कोरम भी पूरा नहीं था। कोरम पूर्ण करने के लिए घंटी बजानी पड़ी।

दूसरी लहर वाले डेल्टा से पांच गुना अधिक तेज

दुनिया भर में 29 देशों में अब तक ओमिक्रॉन के 373 मामले सामने आ चुके हैं। नया स्वरूप डेल्टा की तुलना में करीब 5 गुना अधिक तेजी से प्रसारित होने की क्षमता रखता है। डेल्टा स्वरूप के साथ इसकी तुलना की जाए, तो वायरस के स्पाइक प्रोटीन में 45 से 52 तक म्यूटेशन (परिवर्तन) दर्ज किए गए हैं।

63% मामले डेल्टा से जुड़े हैं भारत में

  • नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार के अनुसार, भारत में 9% में अल्फा, 0.44% में बीटा, 0.004% में गामा और डेल्टा से जुड़े एवाई के 17 फीसदी मामले दर्ज हुए। कप्पा व अन्य वैरिएंट के
  • 11% मामले हैं।
  • 10 राज्यों के 18 जिलों में संक्रमण दर अभी 5 से 10 फीसदी के बीच है।
  • 79.16 करोड़ (84.30%) वयस्क आबादी को पहली 45.92 करोड़ (49%) को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मास्क, टीकाकरण ही बेहतर विकल्प

मौजूदा साक्ष्यों के आधार पर यही कहा जा सकता है कि मास्क, दो गज की दूरी और टीकाकरण ही सबसे बेहतर विकल्प है। अब सबसे बड़ी लड़ाई आम नागरिकों की है। महामारी को फैलने से रोकने के लिए नियमों का पालन करना होगा।

   -डॉ. वीके पॉल, नीति आयोग के सदस्य

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments