जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से कोरोना काल में विद्युत बिलों में छूट दिये जाने की मांग की है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है। ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की है कि कोरोना काल के चलते दुकानों व शोरूम में 2 किलो वाट , 5 और दस किलो वाट के विद्युत कनेक्शनों को पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्ज पर छह माह की छूट व बंद अवधि के दौरान बिजली बिल को माफ किया जाये।
व्यापारियों पर चल रहे कमर्शियल लोन 6 माह के लिए आगे बढाया जाये। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार द्वारा कम से कम 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा किसी भी अन्य विभाग में पंजीकृत व्यापारी को कम से कम 10 रुपए लाख व अपंजीकृत व्यापारियों को 5 रुपए लाख की सहायता राशि दी जाए व्यापारी व उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाए।
व्यापारी समूह योजना को आराम कर 3000 रुपये प्रति माह का राहत राशि दी जाए स जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके तथा व्यापार में हो रहे नुकसान की भरपाई कर सकें स बाजार खुलने पर व्यापारी को क्रमानुसार अधिक समय दिया जाए जिससे वह लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की समय रहते भरपाई कर सके स ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल, जिला महामंत्री दीपक नारंग, नगर अध्यक्ष प्रमोद टाक, महामंत्री सतनाम सिंह हंसपाल, कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, युवा प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ वाटला, युवा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह सीडाना, युवा जिला महामंत्री प्रशांत जैन, संदीप मित्तल, नरेश गुप्ता, मोहित हुड़िया, अजय गोयल सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।