- समस्याओं का निराकरण ना होने पर 15 दिन बाद कलक्ट्रेट पर किसान सेना धरना शुरू करेगी
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: गौसपुर, डौला व बासौद गांव में जल भराव, नियमित सफाई न होने के विरोध में किसान सेना ने शनिवार को कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो वह पंद्रह दिन बाद कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर देंगे।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI
किसान सेना के राष्ट्रीय प्रभारी मेगलीन त्यागी के नेतृत्व में डौला, गौसपुर व बासौद गांव के ग्रामीण कलक्ट्रेट में पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इन तीनों गांव में जलभराव होने के कारण बीमारी फैल रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
सफाई कर्मचारी भी गांवों में आते तक नहीं है और इसके कारण यहां सफाई तक नहीं हो पा रही है। उन्होंने कलक्ट्रेट में ज्ञाप देते हुए कहा कि यदि पंद्रह दिन के अंदर सफाई नहीं हुई तो वह कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर देंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, अकलीम त्यागी राष्ट्रीय प्रभारी, मुबारीक अली, वकील अहमद, रफीक अहमद ,इसरार, महबूब ,इमरान, रहीसु, मुस्तकीम, इंतजार, इकबाल, इमरान अली, महबूब, इसरार, रफीक अहमद आदि मौजूद रहे।