- आंदोलन चलने तक ग्राम वार राहत पहुंचाएंगे किसान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: गठवाला खाप के लांक थांबे से किसान राहत सामग्री लेकर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर चल किसानों के आंदोलन के लिए समर्थन करने के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए।
बुधवार गठवाला खाप के लांक थांबे के अंतर्गत आने वाले गांव लांक के थांबेदार बाबा रविन्द्र मलिक के नेतृत्व में अनेक किसान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए। इस दौरान बाबा रविंद्र मलिक ने कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन दिल्ली चलता रहेगा, तब तक हम पहले की तरह किसानों के लिए सहयोग करते रहेंगे। समय-समय पर ग्राम वार आने-जाने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।
इस अवसर पर किसान नेता चौधरी अनिल मलिक, जयपाल प्रधान, चौधरी महावीर सिंह, ऋषिपाल मंत्री, सुधीर मलिक, धीरज मलिक, रामपाल सिंह मास्टर राजपाल सिंह, नीटू प्रधान माजरा ,चौधरी अमरपाल सिंह, राजवीर सिंह आदि दिल्ली के लिए रवाना हुए।