जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: लखनऊ से सम्बद्ध राजकीय/ अनुदानित/ निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2023 के लिए विवरण पुस्तिका जारी कर दी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2023 के लिए परिषद् की अधिकृत वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भर सकते हैं।
यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023
पात्रता मापदंड
यूपी पॉलिटेक्निक के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता:
- पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए: अभ्यर्थी को न्यूनतम 35% अंकों के साथ 10 वीं/12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- पीजी डिप्लोमा के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा (01 जुलाई 2023 को): अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
मूल निवासी: उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा यानि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए- 300/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/-
आवश्यक लिंक्स
- अधिकृत विवरण पुस्तिका लिंक डाउनलोड करें
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पंजीकरण लॉगिन करें
- सिलेबस डाउनलोड लिंक यूपी पॉलिटेक्निक सिलेबस 2023
- आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश: सभी उम्मीदवारों जो इस उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2023 के लिए आवेदन करना चाहते है को सूचित किया जाता है कि इस यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की उपर्यक्त अधिकृत विवरण पुस्तिका के जरिये भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।