Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurडीआईजी ने मंडल के 57 निरीक्षकों को किया इधर से उधर

डीआईजी ने मंडल के 57 निरीक्षकों को किया इधर से उधर

- Advertisement -
  • तबादला किए गए निरीक्षकों में हैं कई थाना प्रभारी

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: डीआईजी डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने मंडल के तीनों जनपदों यानि कि सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर में 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके 57 निरीक्षकों को स्थानांतरित कर दिया है। इनमें वह निरीक्षक शामिल है जो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यहां पर तैनात थे।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत तबादला प्रक्रिया चल रही है। तबादला किए गए निरीक्षकों में कई थाना प्रभारी भी हैं। जल्द ही सहारनपुर में कई थाना प्रभारियों का भी फेरबदल होगा।

उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि जो दारोगा व इंस्पेक्टर तीन साल से एक ही स्थान पर जमा हुआ है, उसका कार्यक्षेत्र बदला जाए। यह भी नियम बनाया गया है कि जिस दरोगा व इंस्पेक्टर ने जहां विधानसभा व लोकसभा चुनाव कराया है, अब आने वाला विधान सभा चुनाव वह पूर्व के स्थान पट तैनात नहीं रहेगा।

इसलिए सभी इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र बदले जाएंगे।इसी प्रक्रिया के तहत सभी जोन, रेंज में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किये जा रहे है।इस क्रम में सहारनपुर डीआईजी ने सहारनपुर के 23, मुजफ्फरनगर के 28 और शमली के छह निरीक्षकों का तबादला किया है।

सहारनपुर से तबादला किये गए 23 निरीक्षकों में कई थाना प्रभारी है। तबादला प्रकिया में सहारनपुर को 23 इंस्पेक्टरों के बदले में केवल 13 इंस्पेक्टर मिले है। इसलिए जल्द ही थाना प्रभारियों को हटाकर उनके स्थान पर नए को मौका दिया जाएगा। एसएसपी डा. एस चनप्पा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में दारोगा के भी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में बदलाव जाना है। आगामी विधानस•ाा चुनाव के मद्देनजर यह तबादला प्रक्रिया चल रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments