Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

डिप्लोमा होल्डर ने अंजाम दी थी डाक्टर से लूट की वारदात

  • बदमाश की गर्ल फ्रेंड करती थी डाक्टर के यहां नौकरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बीएससी पास डिप्लोमा होडर ने बीते एक नवंबर को गढ़ रोड पर डा. विकुल के क्लीनिक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ कर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को नौचंदी थाना के गढ़ रोड पर डा. विकुल त्यागी के क्लिनिक पर तमंचे की बल पर लूट की वारदात अंजाम दी गयी थी।

छुर में चलाता था क्लीनिक

उसका एक छोटा-सा क्लीनिक गांव छुर थाना सरधना क्षेत्र में है। क्लीनिक अच्छा नही चल रहा था। पैसों की जरूरत पड़ रही थी। पंकज मेरा काफी पुराना दोस्त है। अपनी परेशानी उसे बतायी। क्योंकि पंकज पर मेरे करीब 45 हजार रुपये उधार थे और उससे अपने पैसे मांगे तो इस पर पंकज ने कहा कि अभी मेरे पास रुपये नहीं है। तब वह कहने लगा कि मेरठ मे डा. विकुल त्यागी के यहां पर चलते है।

वहां पर करीब 1,00,000 से 1,50,000/-रुपया गल्ले मे मिल जायेगा। मैं पहले वहां जाता रहता था, क्योंकि मेरी एक महिला मित्र वहां पर पहले काम करती थी। मेरा भांजा पार्थ व तुम दोनों को डराना धमकाना है, जो पैसा मिलेगा उसको हम आपस में बांट लेगे। मैंने इस बारे में पार्थ को भी बता दिया है। मैं तुम्हे क्लीनिक दिखा दूंगा। मैं वहां पर इसलिए नहीं जा सकता वो लोग मुझे पहचान लेगे। मुझे भी लालच आ गया, क्योंकि मैंने अपनी यही बाइक फाइनेंस पर ली थी और 20 नवम्बर को पत्नी की डिलीवरी भी है।

इसलिए मुझे भी रुपयों की जरूरत थी। योजना के अनुसार हम तीनों जिसमें पंकज स्पेंलडर बाइक से अकेला व मेरी इसी बाइक पर मैं व प्रथम उर्फ पार्थ मेरठ में डा. विकुल त्यागी के क्लीनिक से कुछ दूरी पहले पहुंचे। तब दूर से पंकज ने क्लीनिक के बारे में बताया और बताकर चला गया तब मैं व पंकज का भांजे प्रथम उर्फ पार्थ ने बाइक रोड के दूसरी ओर खड़ी कर दोनों डा. त्यागी के क्लीनिक में चले गये। प्रथम उर्फ पार्थ ने काले रंग का हेलमेट पहन रखा था। मैंने भी काले रंग का मास्क लगा रखा था।

गर्ल फ्रेंड करती थी नौकरी

वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की गर्ल फ्रेंड डाक्टर के क्लीनिक में नौकरी करती थी। इस मामले में नागेन्द्र प्रताप सिंह वर्मा पुत्र वीरेन्द्र वर्मा निवासी देवी मन्दिर गुजराल सरधना को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिविल लाइन ने जानकारी दी कि पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसने बीएससी बायोलॉजी व मेडिकल का डिप्लोमा किया हुआ है।

क्लीनिक से जा चुके थे डाक्टर

मैंने जाकर क्लीनिक में मौजूद दो युवती व एक दिव्यांग युवक से डाक्टर के बारे में पूछा तो डाक्टर जा चुके थे। हम दोनों ने क्लीनिक में ही मौजूद मेडिकल स्टोर के गल्ले से तमंचा दिखाकर करीब 30 हजार रुपये लूट लिये थे। लूट के बाद हम दोनों बाइक पर पंकज के घर पहुंचे तो पंकज हम दोनों से पहले ही घर पहुंच चुका था। तीनों ने लूटे हुए पैसे बांटे तो मेरे हिस्से मे 10 हजार रुपये आये थे। 8500 रुपये बरामद किये हैं। यह उसी लूट के रुपयों में से बचे हुए हैं। बाकी रुपये मुझसे खाने पीने में खर्च हो गये।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img