जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी होने के चलते रोटरी क्लब शामली मिडटाउन के अध्यक्ष डा. रीतिनाथ शुक्ला ने शहर के हनुमान धाम के बाहर बिना मास्क घूम रहे लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए।
गुरुवार को रोटरी क्लब शामली मिडटाउन के अध्यक्ष डा. रीतिनाथ शुक्ला ने टीम बनाकर शहर के बुढ़ाना रोड, हनुमान रोड, शिव चौक सहित कई स्थानों पर भ्रमण करते हुए बिना मास्क के घूमते लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किए। स्वयं भी डा. रीतिनाथ ने हनुमान धाम के बाहर मास्क वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने बढ़ते संक्रमण के प्रति लोगों को सजग करते हुए कहा कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यही नहीं संक्रमित मरीजों के मरने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, जिससे सभी को जान का खतरा है। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और यदि कोरोना के लक्षण है तो अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं। इस अवसर पर संदीप विश्वकर्मा, पूजा, निक्की अंजलि आदि मौजूद रहे।