Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatजिला अस्पताल का डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जिला अस्पताल का डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

- Advertisement -
  • कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए डीएम ने डॉक्टरों को दिए दिशा निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मंगलवार को डीएम राजकमल यादव जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों का ठीक से देखभाल करने व सभी व्यवस्था पूर्ण करने के आदेश दिए, ताकि कोरोना के मरीज जल्द ठीक हो सकें।

जनपद में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल को भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जा सकें। मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसी को लेकर डीएम राजकमल यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

03 28

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई कोविड-19 अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पूर्ण रूप से अलर्ट रहे कोई भी कोरोना मरीज परेशान ना हो उसे तत्काल बेड दिया जाए और एक अच्छा उपचार दिया जाए।

इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। यहां आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उनका ठीक से देखभाल कर स्वस्थ किया जाए। यदि किसी की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टरों का लक्ष्य मरीजों को ठीक करने का होना चाहिए, ताकि वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर कोरोना को मात देकर अपने परिवार के बीच पहुंच सकें। इस मौके पर सीएमओ डा. आरके टंडन, सीएमएस डा. बीएलएस कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments