Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडीएम औचक डूडा कार्यालय पहुंचे, दिये निर्देश

डीएम औचक डूडा कार्यालय पहुंचे, दिये निर्देश

- Advertisement -
  • डीएम ने लंबित आवासीय पत्रावलियों एवं भुगतान में देरी
  • दो सप्ताह के अंदर समस्त व्यवस्थाएं करें दुरुस्त, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी भी दी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डीएम दीपक मीणा ने डूडा कार्यालय का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। यहां लंबित आवासीय पत्रावलियों एवं भुगतान में देरी तथा कार्यालय में साफ सफाई ठीक नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर ठीक से मेंटेन न होने पर सख्त हिदायत दी। डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीओ डूडा को निर्देशित किया गया कि दो सप्ताह के अंदर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करें।

यदि व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने लाभार्थियों की लंबित फाइलों की जांच एवं किश्तों के भुगतान में देरी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि इस प्रकार की व्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी। डीएम ने आवेदन दिये जाने से लेकर भुगतान तक की कार्रवाई के बारे में प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कर हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी ओवदक सिंगल विंडो पर अपना आवेदन पत्र दे सके, उसे जगह-जगह घूमना नहीं पड़े तथा आवेदक किसी भी वक्त कार्यालय आकर उसी विंडो से अपने आवेदन का स्टेटस प्राप्त कर सके, ऐसी सरल एवं सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

34 1

डीएम ने कहा कि उपस्थिति रजिस्टर में प्रतिदिन सभी अधिकारियों व कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज की जाए एवं बैठने का स्थान, कार्य का वर्गीकरण निर्धारित करते हुए कार्यालय में रंगाई पुताई एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जनपद के अलग-अलग नगर पालिका क्षेत्र की फाइलों के आंकड़ों को देखते हुए फाइल स्वीकृति एवं भुगतान में अंतर पाए जाने पर डीएम ने निर्देशित किया कि ऐसे कारणों का पता लगाते हुए कार्रवाई की जाए।

यह भी निर्देशित किया गया कि कैम्प लगाकर आवास योजना के आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों ने आवास के आवेदन एवं भुगतान के संबंध में आ रही समस्याओं के संबंध में शिकायत की, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये पीओ डूडा को निर्देशित किया कि संबंधित शिकायतों का संज्ञान लेते हुये आवश्यक कार्रवाई करें। इस दौरान पीओ डूडा आशीष सिंह, अन्य कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments