- बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए डीएम ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने शनिवार शाम 4 बजे विकास भवन सभागार में आपरेशन कायाकल्प के अर्न्तगत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं एवं बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के संबंध में बैठक की।
डीएम ने बैठक में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एडीओ पंचायत आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अर्न्तगत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं जैसे ब्लैक बोर्ड, शौचालय, स्वच्छ पेयजल एवं मल्टी हैण्डवाश, भवनों की वृहद मरम्मत, विद्युतीकरण एवं उपकरण, किचन शेड का जीर्णोंद्वार एवं सुसज्जीकरण, फर्नीचर की व्यवस्था, चाहरदीवारी का द्वार सहित निर्माण, विधालय प्रांगण में इन्टरलॉकिंग आदि का कार्य समयानुसार जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने समस्त एडीओ पंचायत और समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा शौचालयों और मल्टी हैण्डवाशों की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित कर ली जाये ताकि विद्यालय खुलने के समय बच्चों को उनका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में विंकलाग बच्चों के लिए शौचालय आदि सुविधाओं की आवश्यकता है।
उनमें भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य को जल्दी पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने महिला समूहो द्वारा बनायी जा रही यूनिफार्म का वितरण समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश डीसी एनआरएलएम को दिये। उन्होने समस्त ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में जो कार्य कराये जाने है, उन्हें भी वियनिमित क्षेत्र के अधिकारियों को साथ समन्वय स्थापित कर समय से पूर्ण कर लिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गोड, परियोजना निदेशक डीआरडीए विजय प्रकाश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चन्द सहित समस्त अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एडीओ पंचायत व सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।