Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarस्वास्थ्य से जुड़े संसाधन खरीदने के लिए डॉ. निशंक ने डीएम को...

स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन खरीदने के लिए डॉ. निशंक ने डीएम को दिए डेढ़ करोड़

- Advertisement -
  • निशंक दिल्ली अपने आवास पर 10 दिनों तक होम आइसोलेशन पर रहेंगे

जनवाणी ब्यरो |

हरिद्वार: केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार देर शाम एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं। घर आने के बाद उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी  सी रविशंकर से फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जिलाधिकारी से पूछा कि हरिद्वार को फिलहाल फौरी तौर पर क्या आवश्यकता है।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने उन्हें एक पत्र भेजकर आवश्यकताएं बताई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने देर रात जिलाधिकारी को अपनी सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपए के स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन खरीदने के निर्देश दिए हैं। जिसमें ऑक्सीजन के सिलेंडर, पाईप, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य संसाधन हैं।

डॉ. निशंक ने फिलहाल जिलाधिकारी के कहने पर जो सामान पहले हरिद्वार को चाहिए वह भेज दिया है। लिहाजा जिलाधिकारी से कहा गया है कि जिले में किसी तरह की कोई भी आवश्यकता हो वह तत्काल उन्हें फोन पर जानकारी दे सकते हैं। फिलहाल डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली अपने आवास पर 10 दिनों तक होम आइसोलेशन पर रहेंगे। उसके बाद उनका हरिद्वार का दौरा हो सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments