जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: नगर के बीआरसी परिसर में बुधवार से 60 शिक्षकों का दो दिवसीय आन लाइन प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर में प्रशिक्षक ने उन्हें प्राईमरी शिक्षा के आधार के विषय में जानकारी दी।
नगर के बीआरसी परिसर में आधार शिला संदर्शिका एवं समृद्ध हस्तपुस्तिका प्रशिक्षण द्वितीय बेच का आरंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में 60 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षक रीनू भाटी, श्याम सिंह, भुपेंद्र कुमार तोमर व तपेश्वर शर्मा ने कहा की बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा ही उसका आधार होता है।
शिक्षक स्कूल में आने वाले बच्चों के साथ मधुर व्यवहार करें। उन्हें डांटने व डराने का प्रयास ना करें। प्रारंभ में उन्हें खेल खेल में गिनती, वर्णमाला पढ़ाए। वहीं बच्चों को कविताओं कहानियों सुनाकर स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्हें कहा कि चित्रों के माध्यम से उन्हें पढ़ाए।
इस अवसर पर कविता पांडे,शमशीदा, माया देवी, अलका, प्रियंका, नीतू कुमारी, साक्षी अग्रवाल कविता शर्मा, चारु, बेबी पँवार, अनिता सिंह, पूनम दीक्षित, रोमी प्रखर, सगीता, कनिका जोशी, सारिका शर्मा, खुशबू तोमर, नमिता पंवार, अर्चना, रूबी जैन, अनुपमा रानी, सविता रानी, सुमन मलिक, गुलिस्ता गुलिस्ता, अजय कुमार, मोहम्मद दिलशाद, अमित कुमार, गौरव, मोहम्मद शमीम आदि मौजूद रहे।