Wednesday, November 12, 2025
- Advertisement -

जन आरोग्य मेले में 1224 मरीजों की जांच

  • 23 शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया था मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला
  • 136 स्वास्थ्य कर्मियों की लगायी थी ड्यूटी, केन्द्रों पर 559 पुरूष, 518 महिला व 147 बच्चों की जांच

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: रविवार को जनपद के सभी शहरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 136 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहुंचे 1224 मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की, जिसमें 559 पुरूष, 518 महिलाएं व 147 बच्चे शामिल थे। सभी मरीजों को कोविड नियमों की जानकारी देते हुए सफाई रखने की अपील की।

कोरोना बीमारी के बाद बंद पड़े मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का एक बार फिर शुभारंभ कर दिया गया है और इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी गयी गयी है। जनपद में बीस ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व तीन शहरी प्राथमिक केद्रों पर मेले का आयोजन किया गया है और मरीजों की जांच के लिए 39 चिकित्सक व 97 पैरा मेडिकल स्टाफ को लगाया गया था।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि मेले में चिकित्सकों ने कुल 1224 मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की गई, जिसमें 559 पुरूष, 518 महिलाएं व 147 बच्चे शामिल रहे। बताया कि मेले में 332 मरीजों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए है और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 124 पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए है, ताकि वह अपना पांच लाख तक का उपचार करा सकें।

बताया कि बड़ौत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित जैन, सीएमओ डा. दिनेश कुमार, बागपत में जिला पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा अध्यक्ष प्रदीप पंवार, सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, डौला में ठाकुर प्रेमपाल सिंह, पुरामहादेव में मंडलीय अध्यक्ष भाजपा संजय उपाध्याय, अमीनगर सराय में नगर पंचायत पंचायत चेयरमैन डा. मांगेराम यादव ने शुभारंभ किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UPSC सिविल सेवा परीक्षा Mains का परिणाम घोषित, 2,736 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

दिल्ली में बम विस्फोट, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

दिल्ली देश की जान है, दिल्ली की हलचल पूरे...

हरित ऊर्जा भविष्य की वैश्विक पुकार

विश्व आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां विकास...
spot_imgspot_img