नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नागा चैतन्य साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता है। इन दिनो वह अपनी शादी को तेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि, नागा चैतन्य और शोभिता की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हाने वाली है। साथ ही इन दिनों शादी की रस्में चल रही हैं। नागा चैतन्य के पिता और अभिनेता नागार्जुन अपने बेटे और बहू को एक कीमती उपहार शादी पर देने वाले हैं। तो आइए जानते है वो कीमती उपहार क्या है?
2.5 करोड़ रुपये का कीमती उपहार देंगें नागार्जुन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन अपने बेटे और बहू को शादी पर 2.5 करोड़ रुपये का कीमती उपहार देने वाले हैं। यह उपहार एक शानदार कार है। इसी कार को रजिस्टर कराने के लिए अभिनेता नागार्जुन हैदराबाद के आरटीए ऑफिस पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि इस कार को वह शादी वाले दिन अपने बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता को देंगे।
शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं
हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता की हल्दी की रस्म हुई थी। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गई। दोनों हल्दी की रस्म में काफी खुश नजर आ रहे थे।
नागा चैतन्य ने बताया कैसे हुई दोनों की मुलाकात
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी इस समय चर्चा में है। यह दोनों कैसे मिले और कब इन्हें प्यार हुआ इस बारे में भी कुछ समय पहले नागा चैतन्य ने मीडिया को बताया था। नागा ने बताया कि वह शोभिता से एक ओटीटी शो के लॉन्च पर मिले थे। दोनों की वहां थोड़ी देर बात हुई। बाद में वह दोबारा मिले। नागा ने यह भी बताया कि शोभिता का व्यवहार उनसे बहुत मेल खाता है। वह परिवार को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं।
समांथा के बाद दूसरी पत्नी बनेंगी शोभिता
नागा और शोभिता जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन बता दें कि शोभिता नागा की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उनकी शादी अभिनेत्री समांथा रूथ से हुई थी लेकिन दोनों का कुछ सालों बाद तलाक हो गया था