जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को दिल्ली में सुल्तानपुरी रोड के पास झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। झुग्गियों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद रहीं। इसके अलावा आग बुझाने के लिए दमकल विभाग रोबोट का भी सहारा ले रहा है, जिससे जल्द से जल्द आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।
Delhi: Fire breaks out in slums near Sultanpuri Road, no casualties reported
Read @ANI Story | https://t.co/yGJFH0Odyb#Delhi #Fire #Sultanpuri pic.twitter.com/LZOwo2Hnn6
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2023
दिल्ली के मंडल अग्निशमन अधिकारी ए.के. जायसवाल ने बताया कि मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। स्थिति काबू में हैं। उन्होंने बताया कि हम रोबोट का इस्तेमाल करके भी आग बुझा रहे हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, आग किसी वजह से लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।