Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीसीएसयू के मेन गेट पर फायरिंग, छात्रों का हंगामा

सीसीएसयू के मेन गेट पर फायरिंग, छात्रों का हंगामा

- Advertisement -
  • छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर किया जमकर हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अराजक छात्रों की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही है। विवि के नैक परीक्षण की पूर्व संध्या पर छात्रों ने फायरिंग कर एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना के बाद अब शुक्रवार को विवि के मेन गेट पर अराजक छात्र फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इससे कैंपस में हड़कंप मच गया। बाद में छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कुलपति कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा किया। इसके बाद विवि प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर गाइड लाइन बना दी है।

शुक्रवार को गोलियों की गड़गड़ाहट से विवि में हड़कंप मच गया। आठ-दस युवकों ने दिनदहाड़े सीसीएसयू के मैन गेट पर फायरिंग की, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकतार्ओं पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान आठ-दस युवक फायरिंग कर भाग निकले। घटना से गुस्साए छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हंस चौधरी का कहना है कि हमलावर जेल गए आरोपियों के साथी हैं। एक मार्च को कैंपस में 10-12 युवकों ने पूर्व संघ उपाध्यक्ष एवं एबीवीपी के पदाधिकारी हंस चौधरी पर हमला किया था। इस मामले में मेडिकल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था। वहीं शुक्रवार को हंस चौधरी और अन्य छात्र विवि के गेट के पास स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इसी बीच आठ-दस युवक वहां पहुंचे और धमकी देने लगे। कहासुनी बढ़ने पर आरोपी युवक गेट पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

छात्रों का कहना है कि विवि के सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की। आए दिन विवि में अराजक तत्व फायरिंग करके भाग जाते हैं। घटना के विरोध में छात्रों ने कुलपति कार्यालय में हंगामा कर दिया है। इस संबंध में मेडिकल थाने में एकांश की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ और विशाल की तरफ से छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल थाना प्रभारी का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई के कारण आए दिन बवाल हो रहे हैं।

अब विवि में बिना पास नहीं होगी एंट्री

चौधरी चरण सिंह विवि की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे हो चुकी है। शुक्रवार को विवि के सामने गेट पर बाहरी छात्रों द्वारा फाइरिंग की गई। जिससे विवि में अफरा-तफरी मच गई। वहीं हाल ही में विवि परिसर के अंदर एक छात्र नेता पर फाइरिंग करते हुए रोड से हमला कर उसे घायल कर दिया गया था। जिसके बाद बार-बार विवि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे।

जिसको देखते हुए विवि में कुलानुशासक कार्यालय में छात्र कल्याण अधिष्ठाता की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की एक आवश्यक बैठक आहुत की गई। जिसमें विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन स्थापति करने से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श कर सर्व सम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शिवराज सिंह ने बताया कि अब से विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभी विभागों के छात्र-छात्राओं का प्रवेश कुलानुशासक कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र के माध्यम से ही होगा।

13 16

छात्र-छात्राओं के वाहनों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा वाहन पास जारी करने का निर्णय लिया गया है। वाहनों का प्रवेश भी पास के माध्यम से ही होगा। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का प्रवेश सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र से होगा तथा इनके वाहन का प्रवेश भी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वाहन पास से ही होगा। प्रात: एवं सांय को विश्वविद्यालय में भ्रमण के लिए आने वाले नागरिकों के लिए भी पास जारी होंगे। ऐसे सभी व्यक्तियों का प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी पास के माध्यम से ही होगा।

भ्रमण के लिए आने वाले व्यक्तियों के वाहनों का प्रवेश परिसर में प्रतिबंधित रहेगा। विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों से आने वाले आगुंतकों (छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी अन्य) के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश द्वार पर उनकी समस्त जानकारी रजिस्टर में अंकित कर पास जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से ही उनका प्रवेश हो सकेगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों में छात्र-छात्राओं का अनुशासन स्थापित करें। संपूर्ण कुलानुशासक मंडल परिसर में विभागों सहित प्रशासनिक कार्यालयों, प्रमुख मार्गों, स्थानों पर नियमित रूप से निरिक्षण करेंगे। बैठक में कार्यवाहक कुलानुशासक डॉ. दुष्यंत चौहान, प्रो. रविंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. सरु कुमारी, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉॅ. धर्मेद्र प्रताप डॉ. स्वाति सिंह आदि उपस्थित रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments