जनवाणी संवाददाता |
नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर रविवार को 25वें दिन किसानों का कृषि बिल के खिलाफ धरना जारी रहा। किसानों ने आज आंदोलन के दौरान शहीद हुए 31 किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के टॉप सिंगर बब्बू मान भी पहुंचे। उन्होंने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि मैं पहले किसान हूं, बाद में सिंगर। किसानों की एकता को मैं सलाम करता हूं। किसान यूपी का हो या फिर हरियाणा और पंजाब का या फिर राजस्थान का किसान तो किसान है। उसकी नहीं तो कोई जाति होती है और नहीं कोई धर्म होता है।
यह किसानों का आंदोलन बड़ा आंदोलन है।किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बात कर कृषि बिल वापस लेना चाहिए। किसान शीतलहर में ठिठुर रहा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार का दिल नहीं पसीजा। किसान अपनी मांग के लिए अडिंग है और अडिंग रहेगा। इसको मैं पूरा समर्थन देता हूं। किसान चाहेगा तो मैं भी यही पर किसानों केबीच डेरा लगा लूंगा। मैं आज किसानो केलिए आया। गुंडागर्दी से नहीं प्रेम से यह लडाई जीती जाएगी। किसानो केलिए मैं यूपी में भी जाऊंगा।