Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliअंतिम दिन अध्यक्ष पर पांच नामांकन पत्र दाखिल

अंतिम दिन अध्यक्ष पर पांच नामांकन पत्र दाखिल

- Advertisement -
  • जिला बार में आखिरी दिन 25 पर्चे भरे गए

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिन 25 नामांकन पत्र जमा किए गए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए पांच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, उपाध्यक्ष पद पर 5 तथा महासचिव पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के चुुनाव नामांकन के अंतिम दिन 25 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मुख्य चुनाव आयुक्त मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पांच नामांकन पत्र दाखिल हुए। इनमें रामपाल सिंह पुंडीर, राजपाल सिंह, चंद्रभान सिंह, श्रीपाल बालियान, विजेंद्र कुमार शामिल हैं।

इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए इशरतजहां एडवोकेट, संजीव कुमार गर्ग, रूपेंद्र कुमार मलिक, नीलम पुरी, उपाध्यक्ष पद के लिए दिलशाद अली, हपेश कुमार तथा महासचिव पद के लिए सत्येंद्र सिंह देशवाल, जगदेव सिंह, सह सचिव प्रशासन के लिए आस मोहम्मद तथा सह सचिव पुस्तकालय के लिए अमित कुमार एडवोकेट, सह सचिव प्रकाशन के लिए मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए चाहत खान, सत्यदेव मैथल, कृष्ण दत्त शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ के लिए सत्यपाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ प्रताप सिंह, रवि गर्ग, अंशुल गर्ग, प्रवीण कुमार, सनी कुमार, राकेश कुमार ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बुधवार की प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्रों पर आपत्ति दाखिल की जा सकेंगी। उसके बाद 24 दिसंबर को दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसके पश्चात नामांकन फार्म की जांच व आपत्ति का निस्तारण कर अंतिम उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी। आगामी 30 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला बार भवन में मतदान होगा। उसी अपराह्न 3 बजे के बाद मतगणना प्रारंभ होगी। जिसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments