Home Uttar Pradesh News Meerut कोरोना के बीच छात्र-छात्राएं दे रहे भविष्य को तरजीह

कोरोना के बीच छात्र-छात्राएं दे रहे भविष्य को तरजीह

0
कोरोना के बीच छात्र-छात्राएं दे रहे भविष्य को तरजीह
  • सीसीएसयू प्रवेश प्रक्रिया में चार दिन में प्रवेश का आंकड़ा 40 हजार पार
  • आज प्रथम मेरिट में प्रवेश का अंतिम दिन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोविड-19 से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के बीच छात्र-छात्राएं भले ही प्रतियोगी परीक्षाओं बैठने से दूरी बना रहे हो, लेकिन भविष्य को संवारने के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए प्राथमिकता दिखा रहे हैं। जिसका उदहारण सीसीएसयू की प्रवेश प्रक्रिया में देखने को मिल रहा है।

सीसीएसयू प्रशासन की तरफ से जारी मेरिट के अनुसार छात्र-छात्राएं प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के अधिक रुचि दिखा रहे हैं। विवि प्रशासन द्वारा प्रथम मेरिट में प्रवेश के लिए 11 से 16 अक्टूबर तक का समय दिया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राएं मेरिट में नाम आने के बाद तेजी से प्रवेश रहे हैं।

अभी तक 41 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया को पूरी करते हुए प्रवेश ले चुके हैं। जिसमें गुरुवार शाम छह बजे तक 8404 छात्र-छात्राओं के प्रवेश कंफर्म हुए। प्रवेश लेने वाले छात्रों से ज्यादा छात्र-छात्राओं की संख्या हैं। बता दें कि कोविड-19 के कारण छात्र-छात्राएं शिक्षा संस्थानों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन सीसीएसयू की प्रवेश प्रक्रिया में अपने भविष्य को तरजीह देते हुए छात्र-छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया में सावधानी के साथ प्रवेश ले रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर जो छात्र-छात्राएं अभी तक किसी भी कारण वंश प्रथम मेरिट में नाम आने के बाद भी प्रवेश नहीं ले पाएं हैं। वह सभी छात्र-छात्राएं शुक्रवार को प्रवेश प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए प्रवेश अवश्य लें। क्योंकि शुक्रवार को विवि प्रशासन की तरफ से द्वितीय मेरिट जारी करने की संभवनाए हैं। जिसके पश्चात प्रथम मेरिट में नाम आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाएगा।