Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

विक्टोरियल और इंग्लिश कुंदन की डिमांड

  • ज्वैलरी मार्केट को नवरात्र से काफी आस, एक बार फिर बढ़ेगा बाजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आए दिन सोने के दाम में बड़े उतार चढ़ाव हो रहे हैं। ऐसे में सोने के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए आर्टिफिशियल ज्वैलरी की खासा डिमांड देखने को मिल रही है। वहीं, पहले नवरात्र और उसके बाद शुरु हो रहे शादी के सीजन के कारण भी आर्टिफिशियल ज्वैलरी की ही महिलाओं में काफी डिमांड है। जिनमें विक्टोरियल, इंग्लिश कुंदन महिलाओं की पसंद बन रहे हैं।

लॉकडाउन के बाद से महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रखी है। वहीं, सोने और चांदी के आसमान छूते भाव से लोगों का रुझान आर्टिफिशियल की ओर बढ़ा है। ऐसे में आर्टिफिशियल ज्वैलरी शॉप पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। क्योंकि लॉकडाउन के कारण हुई आर्थिक मंदी से भी लोगों का बजट इतना नहीं है सोने के आभूषण खरीदे जाएं। इसलिए ज्यादातर आर्टिफिशियल ज्वैलरी की बाजार में ज्यादा डिमांड पर हैं।

वहीं, नवरात्र के बाद करवाचौथ का व्रत भी नजदीक है। जिस कारण महिलाएं जमकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी ही खरीद रही हैं। सेंट्रल मार्केट स्थित मिनर्वा शॉपिंग सेंटर के अर्पित गुप्ता ने बताया कि मार्केट में धीरे धीरे दोबारा उछाल आने लगा है। हालांकि हर साल के मुकाबले अभी कम ही औसत निकलकर आ रहा है।

आर्टिफिशियल ज्वैलरी में इन दिनों विक्टोरियल नेकलेस और इंग्लिश कुंदन की अधिक डिमांड है। इसके अलावा पोलका कुंदन और पाची कुंदन भी महिलाआें की पहली पसंद बन रहे हैं। बता दें कि पोलका कुंदन के रेट पांच सौ रुपये से शुरू होकर 25 हजार रुपये तक हैं। वहीं, इंग्लिश कुंदन 1500 रुपये से पांच हजार रुपये और पाची कुंदन पांच हजार रुपए से 25 हजार रुपये तक के हैं।

संक्रमण ने बढ़ाया आनलाइन का क्रेज

कोरोना वायरस के कारण अभी भी लोग बाजार से खरीदारी करते हुए घबरा रहे हैं। यही कारण है कि इन दिनों आॅनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा मिला है। अर्पित ने बताया कि वह आनलाइन भी लोगों तक ज्वैलरी पहुंचा रहे हैं। कहा कि लॉकडाउन के बाद से वायरस के कारण लोग दुकानों पर न पहुंचकर आनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं। ज्वैलरी के आनलाइन आर्डर में इन दिनों बढ़ोतरी देखने को मिली है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मोटे मुनाफे का लालच देकर 20 लाख ठगे

फर्जीवाड़े और जालसाजी के जरिए दिया वारदातों को...

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर बड़ौत मार्ग रखा घंटों जाम

सिवालखास विधायक और सीओ दौराला और नायब तहसीलदार...

नहीं मिला तेंदुआ, जेसीबी से तबाह किए वन्यजीवों के आशियाने

विशेषज्ञों ने जताई नाले का पारिस्थितिक तंत्र गड़बड़ाने...

गैंगस्टर में वांछित को मुठभेड़ में लगी गोली

तडीपार गिरफ्तार, राजस्थान के अलवर समेत कई थानों...
spot_imgspot_img