Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

युवती को ओयो में बनाया बंधक, जान बचाकर भागी, हंगामा

  • नोएडा निवासी कॉल गर्ल को ओयो संचालक ने ही था बुलाया
  • युवती बोली-पिता की हो चुकी है मौत
  • बीमार मां के इलाज के लिए बेचती है अपना जिस्म

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जानी थाना के बागपत हाइवे स्थित घर में बनाए गए एक ओयो होटल में दो दिन से बंधक बनायी गयी युवती गुरुवार देर रात को वहां से छूटकर किसी प्रकार जान बचाकर भागी। हालांकि युवती का मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया। यह युवती किसी प्रकार एनएच-58 बागपत रोड फ्लाईओवर तक पहुंच गयी। उसके पीछे बाइक सवार तीन युवक भी उसका पीछा करते हुए आ धमके। इन युवकों ने ही इसे नोएडा से काल कर ओयो में बुलाया था।

जिस वक्त हंगामा चल रहा था, उसी दौरान वहां जानी थाना की फैंटम पहुंच गयी। पुलिस वालों को देखकर बाइक पर पीछा कर नोएडा निवासी इस युवती को अपने साथ जबरन ले जाने का प्रयास कर रहे तीनों बाइक सवार कुछ दूर जाकर खडेÞ हो गए। युवती नशे में बुरी तरह से धुत थी। उसी दौरान वहां पर जिस ओयो होटल में युवती खुद को बंधक बनाकर रखने की बात कह रही थी,

11 17

वहां काम करने वाला एक शख्स भी आ पहुंचा। युवती रोते चिल्लाते हुए बार-बार अपना मोबाइल व बैग दिलाने की बात कह रही थी। ओयो में काम करने वाले शख्स पर वह मोबाइल व बैग छीन लेने का आरोप लगा रही थी। इस दौरान वहां जब काफी लोग जमा हो गए तो युवती को अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे बाइक सवार युवक वहां से तेजी से निकल गए।

पिता की हो गयी मौत, मां है बीमार

खुद को नोएडा की रहने वाली बता रही इस युवती का कहना था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। मां बीमार है। अपनी बीमार मां का इलाज करने के लिए वह यह धंंधा करती है। उसको दो दिन पहले ओयो में बुलाया था। उसको कई के सामने परोसा गया। ओयो होटल में उसको दो दिन से बंधक बनाकर रखा गया है। वहां पर उसका मोबाइल व बैग भी छीन लिया। वह जान बचाकर वहां किसी प्रकार निकली।

खुद को पीछा कर रहे युवकों से बचाने के लिए वह समीप ही स्थित एक और ओयो होटल में पहुंची, लेकिन वहां उसको आसरा नहीं मिला। किसी तरह से जान बचाकर गिरती पड़ती मेन रोड हाइवे पर पहुंची जहां उसको जानी थाना की फैंटम ने संभाला। युवती बार-बार अपने घर जाने की बात कह रही थी। उसका कहना था कि मां बीमार है। उसको घर जाना है, लेकिन उसका मोबाइल व बैग ओयो होटल वालों ने छीन लिया है।

बगैर बैग व मोबाइल के वह कैसे अपने घर पहुंचे। जिस ओयो होटल वाले पर वह आरोप लगा रही थी वहां काम करने वाले शख्स ने बताया कि यह युवती उनके यहां आती है। लेकिन दो दिन से उनके यहां यह काम पर नहीं आयी है। इससे यह तो साफ हो गया कि ओयो होटलों में जिस्म फरोशी करायी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...

दिल्ली लौटे राहुल गांधी, संभल जाने की नहीं मिली इजाजत

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता...
spot_imgspot_img