Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwarसरकार एक जून से बाजार में सभी दुकानें खोले: विभाष मिश्रा 

सरकार एक जून से बाजार में सभी दुकानें खोले: विभाष मिश्रा 

- Advertisement -
  • व्यापारियों के सामने अपने परिवारों के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है  
  • जल्द बाजार न खुले, तो कई व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: कोरोना कर्फ्यू के चलते बाजार बंद होने से परेशान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विकास मिश्रा ने हरिद्वार में वर्चुअल बैठक के माध्यम से एक जून से निर्धारित समायानुसार बाजार खोलने की मांग की है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा कि गत वर्ष लॉकडाउन से हुए नुकसान की भरपाई हुई भी नहीं थी कि सरकार ने संक्रमण से बचाव को कोरोना कर्फ्यू लगा दिया। जिसका समस्त व्यापारियों ने सहयोग भी किया। लेकिन, वर्तमान समय में होटल और ट्रेवल सहित अन्य व्यापारियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है।

विभाष मिश्रा ने कहा की व्यापारियों के सामने अपने परिवारों के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में यदि, जल्द बाजार न खुले, तो कई व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए व्यापारियों के हक में एक जून से समस्तबाजार में दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की। कहा कि सरकार बाजार खोलने का समय खुद निर्धारित कर सकती है। लेकिन, बाजार में समस्त दुकानें खुलनी चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments