Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

प्रदेश सरकार की नीति के खिलाफ विधायक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  • धारा 144 लागू होने पर विधायक ने विरोध प्रदर्शन किया स्थगित
  • विधायक के दोनों आवास पर पुलिस ने की घेराबंदी

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: जिले में धारा 144 लागू होने के कारण विधायक हाजी तसलीम अहमद के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ किए जाने वाले प्रदर्शन को सपाईयों को स्थगित करते हुए घर पर ही रहना पड़ा। वहीं पुलिस प्रशासन ने विधायक के दोनो आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया और विधायक के कार्यालय पर पहुंच कर

एसडीएम व सीओ ने विधायक से ज्ञापन लिया। ज्ञापन में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी लचर कानून व्यवस्था व किसान उत्पीड़न आदि को लेकर सपाईयों ने तमाम मुद्दे उठाए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से विधायक हाजी तसलीम अहमद व पूर्व चेयरमैन मौज्जम खां के घर पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर होने वाले सपाईयों के विरोध प्रदर्शन को धारा 144 के चलते स्थगित करना पड़ा। जिसको देखते हुए विधायक हाजी तसलीम अहमद के कार्यालय पर पहुंचे एसडीएम ब्रजेश कुमार व सीओ प्रवीण कुमार को सपाईयों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों अराजकता की स्थिति है। सरकार कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने में, रोजगार देने में, सरकारी उत्पीड़न रोकने मे, किसानों को उनका हक देने में पूरी तरह नाकाम रही है।

विधायक ने बिजली दरों में बेहतहाशा वृद्धि को रोकने, फर्जी एनकाउंटर बंद करने, छात्रों की पांच माह की फीस माफ करने, अपराधों की रोकथाम करने, पूर्व मंत्री व रामपुर सांसद मौ. आजम खां और उनके परिवार को बदले की भावना से किये जा रहे उत्पीड़न को बंद करने, बेरोजगारों की आजीविका की व्यवस्था करने, किसानों को उनका बकाया भुगतान करने आदि मांग की गई।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन साहनपुर खुर्शीद मंसूरी, नवेद इकबाल, मुनव्वर अली, अनवर खां मंसूब, शाहिद मलिक, शादाब हैदर आदि उपस्थित रहे। उधर अपने आवास पर एकत्रित सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन मौअज्जम खां ने भाजपा सरकार की किसान एवं जनविरोधी नीतियों का विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार न्याय के लिए भटकने वाली जनता अपने आप को लाचर महसूस कर रही है।

युवा बेरोजगार, किसान परेशान, भ्रष्टाचार, महंगी शिक्षा के चलते हर वर्ग की जनता परेशान है। प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है तथा जनता न्याय के लिए भटक रही है। जनविरोधी नीतियों का सपाई विरोध करते है। उनके कार्यालय पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय शर्मा को सपाईयों ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में भोलू कुरैशी, रफीक अंसारी, मौ. असद पूर्व ग्राम प्रधान जीवनसराय, मौ. शकील बिजौरी, मौ. कालू साहनपुर, सत्तार कुरैशी, साबिर मलिक, राशिद अंसारी, शुएब शम्सी, शहबाज खा, अयाज खां, असगर कुरैशी, अनीस खां, साजिद खां, फराज खां, समेत कई सपाई मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img