Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurजीआरपी ने चैकिंग के दौरान दो शातिरों को दबोचा

जीआरपी ने चैकिंग के दौरान दो शातिरों को दबोचा

- Advertisement -

अभियुक्तों के कब्जे से तीन महंगे मोबाईल व 5010 रुपये नगद बरामद

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को जीआरपी की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया। हरियाणा,पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन और 5010 रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश ट्रेन में सवार हो जाते थे तथा मौका मिलते ही यात्रियों का सामान चुराकर ट्रेन से कूद जाते थे।

पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद श्रीमती अर्पणा गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक प्रीता सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म न. 5 पर बने शौचालय के पास से दो शातिर किस्म के अपराधी सतपाल पुत्र परमाल सिंह नि. बुटाना थाना बुटाना जिला करनाल (हरियाणा) व सुखविन्दर पुत्र जसवन्त सिंह नि. पटेल कालोनी राजपुरा थाना नीलपुर जिला पटियाला(पंजाब) को चोरी के सामान सहित मौके से गिरफ्तार किया। जीआरपी प्रभारी प्रीता सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्तोंगणों द्वारा बताया गया कि वो ट्रेनों में सवार होकर यात्रियों के मोबाईल व कीमती सामान चोरी कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग जाते थे तथा चोरी किये गये मोबाईल व कीमती सामान को सस्ते दामो में बेच देते थे।

जीआरपी प्रभारी प्रीता सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है। जिनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे रेलवे आरपीएफ पोस्ट सहारनपुर व अन्य थानो से पूछताछ की जा रही अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से चलती व खड़ी ट्रेनो व अन्य स्थानो पर हो रही चोरी की घटनाओ पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. नरेन्द्रपाल सिंह,एएसआई अगत सिंह सीआईबी टीम अम्बाला, हे.का.मनोज कुमार,का. संदीप कुमार सीआईबी टीम अम्बाला रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments