नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को खबर मिली है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए सिलसिलेवार पेजर धमाकों के बाद हिजबुल्ला ने इस्राइल से बदला लेने की धमकी दी है। दरअसल, हिजबुल्ला ने धमाकों का आरोप इस्राइल पर लगाया है। गौरतलाब हों कि अभी तक इस्राइल की ओर से इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है। बता दें कि, हमलों में ईरान के राजदूत भी घायल हो गए है। तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि, पेजर धमाकों में अब तक क्या क्या हुआ है…
बताया जा रहा है कि हिजबुल्ला ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस्राइल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों में करीब तीन हजार लोग घायल हुए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। हिजबुल्ला ने इस्राइल की इस कथित कार्रवाई को भडकाऊ करार दिया और इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी।
आगे उन्होंने कहा कि धमाकों में इसके दो सदस्यों की मौत हुई है और मृतकों में एक युवा लड़की भी शामिल हैं।वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने कहा है कि 2800 लोग घायल हुए हैं और इनमें से कई की हालत गंभीर है। अधिकतर लोगों के मुंह, हाथ और पेट पर चोट लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान में नियुक्त ईरान के राजदूत भी पेजर धमाकों में घायल हुए हैं। हालांकि उनकी हालत गंभीर नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री ने इसे लेकर लेबनान के विदेश मंत्री के साथ टेलीफोन पर बात भी की है और राजदूत की सेहत के बारे में जानकारी ली।
वहीं, इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस हमल को अंजाम दिया। लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि मोसाद ने ताइवान में बने पेजर्स में उत्पादन के समय ही एक गुप्त विस्फोटक पेजर्स में प्लांट कर दिया था। यह विस्फोटक पेजर की बैटरी के पास ही प्लांट किया गया था, जैसे ही कोड डाला गया, वैसे ही ये विस्फोटक फट गए और उसके असर से बैटरी में भी धमाका हुआ। अमेरिका ने पेजर धमाकों से अनभिज्ञता जताई और कहा कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
लेबनान में हुए हमले ऐसे वक्त हुए हैं, जब इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ लेबनान में हमले करने का एलान किया है। बता दें कि हिजबुल्ला गाजा युद्ध की शुरुआत से ही हमास का समर्थन कर रहा है और इस्राइल पर रॉकेट हमले कर रहा है। इस्राइल की तरफ से भी हिजुबल्ला के हमलों का जवाब दिया जा रहा है।
हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद से ही ईरान और इस्राइल के बीच तनाव चरम पर है। अब बेरूत में हुए पेजर्स धमाकों में ईरान के राजदूत भी घायल हुए हैं। ईरान ने भी इस हमले का आरोप इस्राइल पर लगाया है। ऐसे में आशंका है कि इसके बाद इस्राइल और ईरान के बीच तनाव और बढ़ गया है। साथ ही ईरान, हिज्बुल्ला का समर्थन करता है। ऐसे में भी ईरान और इस्राइल के बीच ठन गई है।