जनवाणी ब्यूरो
कैराना: प्रशासन की ओर से तहसील परिसर व खंड विकास कार्यालय पर वृद्धा, विधवा, निराश्रित महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए तीन दिवसीय पेंशन कैंप का आयोजन किया गया।
मंगलवार से जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर प्रोबेशन विभाग की ओर से तहसील परिसर तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से खंड विकास कार्यालय पर तीन दिवसीय पेंशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धा, विधवा, निराश्रित महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए पेंशन के फार्म भरे गए। समाज कल्याण विभाग के एडीओ अजय सिंह ने बताया कि वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लिए कैंप लगाकर फार्म भरे गए।
उन्होंने ने बताया कि वृद्धा व दिव्यांग पेंशन के लिए 46,080 रुपये की आय तक का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पहचान पत्र व एक फोटो तथा विधवा पेंशन के लिए दो लाख तक की आय का प्रमाण पत्र के साथ अन्य सभी दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य हैं। खंड विकास कार्यालय पर समाज कल्याण विभाग की ओर से सुबह 10 बजे से 3 बजे तक व प्रोबेशन विभाग की ओर से तहसील परिसर में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया।