- इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो, दबंग से दु:खी है पीड़ित
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: कस्बे के मोहल्ला बंजारन में दबंग लोगों से दु:खी होकर पीड़ितों ने करीब दस मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर पलायन करने का ऐलान कर दिया। उक्त मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया।
मोहल्ला बंजारन निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल समी सैफी ने बताया कि गत छह अप्रैल को की शाम उसका पुत्र शादाब कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित परचून की दुकान से घरेलू सामान खरीद कर अपने घर वापस आ रहा था।
रास्ते में घात लगाए बैठे सैयद शानू पुत्र इरफान ने लाठी-डंडों व धारदार हत्यारों से शादाब पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया था। घटना के संबंध में पीड़ित ने आरोपी शानू पुत्र इरफान को नामजद करते हुए तहरीर देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया।
आरोपी के हौसले बुलंद हो गए, उन्होंने फिर मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार ने अपने मकानों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाकर मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब्दुल रहमान ने अनहोनी की आशंका से 112 डायल पुलिस को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दारोगा हरिओम ने पीड़ितों के बयान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी मुनेश शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खेत में पानी टूटने पर नंगलामल में खूनी संघर्ष
मुंडाली: नंगलामल में खेत में पानी टूटने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। मुंडाली के नंगलामल निवासी शौकत और नवाब के खेत सटे हुए हैं। बीती रात शौकत का बेटा अपने खेत में पानी करके आया था। जो मेंढ टूटकर नवाब के खेत में भर गया। इसको लेकर बुधवार सुबह दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी ने देखते-देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।
दोनों पक्षों द्वारा जमकर की गई मारपीट और पथराव में सात लोग घायल हो गए। दिनदहाड़े खूनी संघर्ष की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर विरेंद्र बिसारे मयफोर्स मौके पर पहुंचे। फोर्स देख झगड़े में संलिप्त लोग फरार हो गए पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नही दी गई है। तहरीर दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
मुंडाली में किशोरी की संदिग्ध मौत, आनर किलिंग की चर्चा
मुंडाली: थानाक्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार सुबह परिजनों ने बेटी को जगाने के लिए दरवाजा खटखटाते हुए कई आवाज लगाईं, जवाब न मिलने पर पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी तो किशोरी मृत अवस्था में फांसी पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर विरेंद्र बिसारे का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। चर्चा है कि बीते दिनों प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी गांव के ही प्रेमी संग फरार हो गई थी। इस प्रकरण में किशोरी के परिजनों ने युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में आरोपी जेल में है। इसको लेकर परिजनों द्वारा आॅनर किलिंग किए जाने की बात भी सामने आ रही है।
संदिग्ध ब्रेजा सहित पेशेवर चोर पकड़े
किठौर: पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान हापुड़ रोड स्थित आईएम इंटर कालेज के पास से संदिग्ध ब्रेजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे इंस्पेक्टर क्राइम सौरभ शुक्ला टीम के साथ हापुड़ रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें ब्रेजा कार संख्या डीएल-8 सी एक्यू-2889 आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक हड़बड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा।
इस बीच कार अचानक बंद हो गई और पुलिस ने चालक को कार सहित दबोच लिया। गाड़ी के कागजात मांगने पर युवक इधर-उधर की बात करने लगा। जिस पर पुलिस उसे थाने ले गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हासिम उर्फ आसिम पुत्र उम्मेद निवासी मोहल्ला सलातीन किठौर बताया। बकौल, इंस्पेक्टर जांच में पता चला कि आसिम पेशेवर अपराधी है। उसके विरुद्ध मेरठ, हापुड़ और दिल्ली में चोरी व जानलेवा हमले के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार
किठौर: पुलिस ने कासमपुर माछरा के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस बने अधबने तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस और शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामदगी का दावा कर रही है। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कासमपुर माछरा के जंगल में कुछ लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे हैं।
जिस पर हल्का दारोगा ने मयफोर्स घेराबंदी कर दो युवकों को मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम रोबिन पुत्र मोंटी और गौरव पुत्र सतीश निवासी कासमपुर थाना किठौर बताए। पुलिस घटनास्थल से तीन तैयार, 11 अधबने तमंचे दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर और शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामदगी का दावा कर रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि किठौर पुलिस ने मंगलवार को सिविल ड्रेस में दबिश देते हुए आरोपियों को उनके घर से उठाया था। बताया यह भी गया है कि आरोपी समेत कासमपुर के दर्जनों सिख परिवार ताले रिपेयर और अवैध शस्त्र बनाने का धंधा करते हैं। यह लोग आन डिमांड शस्त्र तैयार कर सप्लाई करते हैं।