Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

  • तीन घरों को लाखों का भारी नुकसान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी गली नंबर-29 में बुधवार को एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आसपास के तीन मकानों में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। मकान में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने विद्युत विभाग पर ट्रांसफार्मर हटाने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया था।

जाकिर कॉलोनी गली नंबर-29 निवासी खालिद, आदिल व ताज मोहम्मद ने बताया कि उनके घरों के पास ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। हादसे के डर के कारण वह लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर को कई बार हटाने की मांग कर चुके है। आरोप था कि ट्रांसफार्मर हटाने के नाम पर विद्युत विभाग के अधिकारी पैसे मांगते है। उन्होंने बताया कि बुधवार को शार्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।

11

आग इतनी भीषण थी कि उनके घरों को भी चपेट में ले लिया। जिससे उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग की जानकारी दमकल विभाग को देते हुए विद्युत विभाग को दी। लोगों ने बताया कि सूचना देने के बाद दमकल की एक गाड़ी की दो घंटे की देरी से पहुंची, तब तक आसपास के लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img