Thursday, November 30, 2023
HomeNational Newsपासपोर्ट में सरनेम है मिसिंग तो इन सात देश में नहीं जा...

पासपोर्ट में सरनेम है मिसिंग तो इन सात देश में नहीं जा पाएंगे

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने के लिए आपके पासपोर्ट में नाम और उपनाम साथ होना चाहिए। इनमें से एक ही अगर है तो आपको वापस भेज दिया जाएगा। एअर इंडिया ने बताया कि 21 नवंबर के बाद से ऐसे यात्रियों को वीजा जारी नहीं किया जा रहा है। यह निर्णय यूएई की ओर से हाल ही में जारी दिशानिर्देशों के तहत किया गया है। नए दिशानिर्देशों के तहत संयुक्त अरब अमीरात में शामिल दुबई समेत सात रियासतों के लिए आपका सफर मुश्किल हो जाएगा। दुबई के अलावा यूएई में आबू धाबी, शारजाह, उम्म अल कुवैन, अजमान, फुजइराह तथा रस अल खैमा शामिल हैं।

अमेरिका के लिए पर्यटक व व्यापार वीजा की मांग करने वाले भारतीयों को करीब तीन साल तक की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इन सबके बीच विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह मामला किसी देश के साथ नहीं उठाया गया। उम्मीद जताई कि अमेरिकी वीजा प्रक्रिया सरल और कम समय लेने वाली होगी।

विजिटर वीजा- बी1 (बिजनेस) और बी2 (टूरिस्ट) पर अमेरिका जाने की योजना बनाने वालों को झटका लगा है। भारत में आवेदकों के लिए इंतजार की समय सीमा करीब 1,000 दिनों की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, जब लोग कहीं जाना चाहें तो वीजा प्रणाली सरल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास की तरफ से व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का भरोसा दिलाया गया है।

- Advertisement -

Recent Comments