- गांव में तालाब की जमीन में बना डाली सड़क
- पांच बीघा से अधिक तलाब की जमीन पर दबंगों का कब्जा
जनवाणी सवांददाता |
बिजनौर: ग्राम गंगोडा जट निवासी सौरभ कुमार नें डीएम को भेजे शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि हमारे गांव में स्थित तालाब की भूमि पर ग्राम प्रधान व ठेकेदार की मिलीभगत से पांच बीघा जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया। साथ ही तालाब की जमीन पर सड़क निर्माण करा दिया।
ग्राम गंगोडा जट ब्लाक हल्दौर बिजनौर के ग्रामीणों ने डीएम को एक शिकायत पत्र दिया। शिकायत पत्र में बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान नुरहज जैदी ने लेखपाल व कानूनगो से हमसाज होकर ग्राम में तालाब की भूमि पर अवैध क ब्जा व सड़क का निर्माण करा दिया है।
इसकी शिकायत करने पर मौके पर एसडीएम बिजनौर ने सड़क निर्माण व कब्जे को रूकवाने के लिए लेखपाल व राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उसके बाद भी ग्राम प्रधान व ठेकेदार सड़क का निर्माण नही रूकवाया तथा अवैध तरीके से उसे पूर्ण करा दिया है। ग्राम वासियों ने मांग रखी कि तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। इस दौरान शिकायत करने आए सौरभ कु मार, अचिन कुमार व अन्य गांव वालों ने मामले में कार्रवाई की मांग रखी।