Friday, December 1, 2023
HomeUttar Pradesh NewsShamliआठ अफसरों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

आठ अफसरों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

- Advertisement -
  • संपूर्ण समाधान दिवस से नदारद रहने पर डीएम ने दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले संपूर्ण समाधान दिवस को जनपद के कुछ अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते वे जहां संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करना गवारा नहीं करे, वहीं कुछ के देर पहुंचना उनकी आदत में शुमार हो गया है।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI

 

 

इसलिए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कड़ा कदम उठाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस से गैर हाजिर आठ अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, देर पहुंचने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।
शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में शामली तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

डीएम ने सबसे पहले संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। उपस्थिति रजिस्टर करने पर पता चला कि सहायक निदेशक मत्सय, सचिव विकास प्राधिकरण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर मुख्य सचिव जिला पंचायत, मंडी सचिव शामली, मंडी सचिव थानाभवन एवं उपायुक्त एनआरएलएम के अनुपस्थित हैं।

इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही, देर से पहुंचने वाले अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाते हुए समय से उपस्थित रहने की हिदायत दी।

- Advertisement -

Recent Comments