Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल, मरीज परेशान

मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल, मरीज परेशान

- Advertisement -
  • जूनियर डाक्टरों ने बनाई ओपीडी एवं वार्ड से दूरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल शानिवार को भी जारी रही। बता दें कि मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर्स में नीट की काउंसिलिंग न होने से आक्रोश है। वहीं, हड़ताल के चलते सभी जूनियर रेजिडेंटस ने ओपीडी एवं वार्ड से दूरी बना ली है। उधर, मेडिकल में मरीजों को हड़ताल के कारण इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

जूनियर रेजिडेंटस की मांग है कि जल्द से जल्द नीट की काउंसिलिंग कराई जाए। अब तक नीट की काउंसिलिंग न होने से जेआर-1 की प्रोन्नति रुकी हुई है। यदि नीट की काउंसलिंग हो जाए तो जेआर-1 की जेआर-2 में प्रोन्नति हो सकेगी। इससे नया बैच भी मिल जाएगा ओर काम का बोझ भी कम हो जाएगा। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि मरीजों को इलाज में कोई दिक्कत न हो इसके लिए इंटर्न एवं वरिष्ठ चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है। सभी चिकित्सकों की निगरानी की जा रही है। ओपीडी का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। यदि कोई चिकित्सक ड्यूटी से नदारद पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, काउंसिलिंग का मामला कोर्ट में चल रहा है। शासन को भी अवगत करा दिया गया है। वहीं, जूनियर रेजिडेंटस के अध्यक्ष डा. अंकित गंगानिया ने बताया कि जब तक नीट की काउंसिलिंग नहीं कराई जाती सभी जूनियर डाक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments