- शामली में नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स कैम्प का उद्घाटन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: श्री खाटू श्याम मानव सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में नि:शुल्क कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का शुभारम्भ किया गया।
सोमवार को शामली के वरिष्ठ समाज सेवी और नगर पालिका परिषद शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग के नि:शुल्क कोर्स कैंप का शुभारम्भ निशुल्क कॉपी वितरण के साथ किया। बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अरविंद संगल ने कहा कि हर किसी को समाज की मुख्य धारा में आने का अधिकार है। कुछ प्रतिभावन बच्चे संसाधनों के कारण आगे नहीं आ पाते उन्हीं के लिए समाजसेवी रूप कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कैम्प लगभग 45 दिनों तक चलेगा।
जिसमें बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा व इंग्लिश स्पीकिंग बिल्कुल नि:शुल्क कराया जाएगा और इसके उपरांत बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सहयोगी संस्था किरण ग्रुप आॅफ फ्यूचर ट्रस्ट और साईं कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर भी यह कोर्स कराया जा रहा है। इस मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मुकुल नामदेव, राष्ट्रीय संगठन सचिव विजय सिंह बिष्ट, प्रदेश संगठन सचिव सुशील कपिला, मनीष कपिला, विपिन रणावत, प्रीति मौजूद रहे।