- सरधना क्षेत्र में क्षेत्र में 42 गोवंश चपेट में, एक की हो चुकी है मौत
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: लंपी डिजीज के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार से सरधना क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन पुश चिकित्सा विभाग द्वारा कुल 100 गोवंशों को टीका लगाने का काम किया गया। नगर पालिका और मंडी समिति में बनी गोशाला में वैक्सीनेशन किया गया। वहीं लंपी की शिकार हो रहे गोवंशों को कुछ लोग खुला छोड़ रहे हैं।
नगर में घूम रही बीमार गायों को देखकर लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल है। सरधना क्षेत्र में लंपी वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग की मानें तो क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में अब तक 42 केस सामने आ चुके हैं, जबकि एक गोवंश की वायरस की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है।
हालांकि बीमार गोवंशों की संख्या इससे कहीं अधिक है। क्योंकि वायरस का असर खत्म होने के 15 दिन तक गोवंश में वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। साथ ही बीमार गोवंश को अन्य गोवंशों से अलग रखना ही बचाव है। ऐसे में कुछ लोग वायरस की चपेट में आने वाले गोवंशों को खुला छोड़ रहे हैं। नगर में कई ऐसी गाय सामने आई हैं, जो लंपी वायरस की भयंकर चपेट में हैं।
वहीं बुधवार से पशु चिकित्सा विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया। पहले दिन नगर पालिका व मंडी समिति में स्थित गोशाला में सौ गोवंशों को टीकाकरण किया गया। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी डा. केपी सिंह का कहना है कि पहले दिन सौ गाौवंशों को टीका लगाया है। रोजाना टीकाकरण किया जाएगा।