Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम का चयन

मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम का चयन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के महिला वर्ग की क्रिकेट टीम अंतरमहाविद्यालय महिला वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। आज की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डा सोनाली सिंह, जैन कन्या पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने किया।
इस अवसर पर महिला वर्ग की क्रिकेट टीम में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, जैन कन्या, मुजफ्फरनगर तथा एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारभ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि डा सोनाली सिंह, जैन कन्या पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा मुख्य अतिथि डा अशोक कुमार, निदेशक, श्रीराम कॉलेज, डा प्रेरणा मित्तल प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज, डा विनीत कुमार शर्मा, समन्वयक आईक्यएसी, निशांत कुमार राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, प्रमोद कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष तथा अमरदीप शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा महिला क्रिकेट अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर को सौंपी गयी थी, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय हेतु आज क्रिकेट महिला वर्ग का टीम का ट्रायल मैच खेला गया। विश्वविद्यालय चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया ।

जो मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व करते हुये दिनांक 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक हिमाचल प्रदेश, शिमला में आयोजिन होने वाली जोनल अंतरविश्वविद्यालय महिला वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
श्रीराम कॅालेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डा अशोक कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कराते हुये कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों से आये महिला खिलाडियों का प्रदर्शन काबिले तारिफ है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा प्रेरणा मित्तल ने सभी महिला खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा सभी चयनित खिलाडियांे को विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व करने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि का योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments