जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने देश के चार राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की। बताया गया है कि एजेंसी की टीमें कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और झारखंड पहुंचीं। एनआईए की टीमें जिहादी आतंकी संगठन नेटवर्क से जुड़े मामले में एक साथ रेड कर रही हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने अकेले कर्नाटक में ही 19 ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले एजेंसी ने 13 दिसंबर को बंगलूरू के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर आतंकी साजिश मामले में तलाशी ली थी।
उन संदिग्धों के ठिकानों पर अभी भी तलाशी अभियान जारी है, जिन पर आतंकियों से जुड़े होने की आशंका है। यह तलाशी तब शुरू की गई जब नौ दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक के विभिन्न इलाकों से प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 15 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की टीम ने तब महाराष्ट्र में पुणे, मीरा रोड, ठाणे और कर्नाटक में बंगलूरू समेत 44 अन्य स्थानों पर छापेमारी की।