- डीएम, एसपी और एडीएम समेत 708 ने कराया वैक्सीनेशन
- जनपद में नौ बूथों पर 62.93 रहा वैक्सीनेशन का प्रतिशत
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: संयुक्त जिला चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सुर्किति माधव और अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के अलावा जनपद के अन्य फ्रंट लाइन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन कराया। जनपद के नौ बूथों पर 1125 के सापेक्ष 708 का वैक्सीनेशन हुआ, जो लक्ष्य का 62.93 प्रतिशत है।
शुक्रवार को जनपद के छह केंद्रों पर बनाए नौ बूथों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सुर्किति माधव और अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने वैक्सीनेशन कराया। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया है कि अपनी बारी आने पर कोविड-19 बचाव वैक्सीन जरूर लगवाएं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है और कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाए और कोरोना के दृष्टिगत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इस मंत्र को जरूर अपनाते रहे। जिला प्रतिरक्षण एवं नोडल अधिकारी डा. आरके सागर ने बताया कि जिला अस्पताल में तीन बूथों पर 375 के सापेक्ष 223, कैराना सीएचसी में दो बूथों पर 250 के सापेक्ष 213, कांधला सीएचसी प एक बूथ पर 125 के सापेक्ष 95, शामली सीएचसी के एक बूथ पर 125 के सापेक्ष 56, सृष्टि हॉस्टिपल में 125 के सापेक्ष 59, मां सावित्री हॉस्टिपल में 125 के सापेक्ष 62 का वैक्सीनेशन किया गया।
जनपद में शुक्रवार को 44 महिलाओं एवं 664 पुरूषों ने टीकाकरण करया। जनपद में शुक्रवार को लक्ष्य के सापेक्ष 62.93 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय अग्रवाल, सीएमएस डा. सफल कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरके सागर सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।