- सीएचसी में एंबुलेंस सेवा हो रही ध्वस्त
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: तहसील रोड पर रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैंठ लगाने के कोई कानून-कायदे नहीं रहे हैं। पैंठ में खरीदारी करने वाले लोगों ने मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अवैध पार्किंग का अड्डा बना लिया है। जिसके चलते सीएचसी में इमरजेंसी में प्रयोग होने वाली एंबुलेंस को आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पैंठ में ई-रिक्शा चालकों के साथ ठेली लगाने वालों ने पूरी हदे पार कर दी है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण पर शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है।
इमरजेंसी मरीजों को आने जाने के लिए एंबुलेंस संचालकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने वीआईपी तहसील रोड पर साप्ताहिक पैंठ नहीं लगाने के आदेश ठेकेदार को दिए थे, लेकिन नगर में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है। पैंठ ठेकेदार की मनमानी के चलते रविवार की छुट्टी होने के चलते सड़क की दोनों साइड साप्ताहिक बाजार लगवाया जा रहा है।
इमरजेंसी में सीएचसी में आने वाली एंबुलेंस आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही साप्ताहिक पैंठ में वाहन लेकर आने वाले लोग बाइक एवं अन्य ई-रिक्शा आगे वाहन अस्पताल प्रांगण में खड़ी कर बाजार में खरीदारी करने चले जाते हैं जिससे अस्पताल में मरीजों को लेकर आने वाले तीमारदारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।