- नगर निगम को स्वीकृत कालोनियां सौंपें एमडीए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएम ने सोमवार को नगर निगम, मेरठ विकास प्राधिकरण और कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक की। डीएम ने कहा कि विभिन्न विषयों से संबंधित विभागीय अधिकारी संबंधित कार्यों को गंभीरतापूर्वक लेते हुये समयबद्ध ढ़ग से कराये।
बैठक में एमडीए की स्वीकृत कालोनियों को नगर निगम को सौंपने की कार्रवाई, गैर स्वीकृत कालोनियों की साफ-सफाई व्यवस्था, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा नियमित रूप से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही किया जाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी व आवश्यक निर्देश दिये गये।
डीएम के. बालाजी ने बताया कि सोमवार की बैठक में शहीद स्मारक का आवर्ती व्यय वहन करना, मेरठ विकास प्राधिकरण की स्वीकृत कालोनियों को नगर निगम को सौंपने पर वार्ता, गैर स्वीकृत कालोनियों की साफ-सफाई व्यवस्था, मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा उन भूखंडों पर जुर्माना लगाया जाना जिन पर निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है।
मेरठ विकास प्राधिकरण की स्वीकृत कालोनियों की सीवर लाइन को नगर निगम के मुख्य नालों से जोड़ा जाना, लोहिया नगर में जल्द से जल्द नगर निगम के कूड़ा/अपशिष्ट निस्तारण की व्यवस्था किया जाना, चौधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय की चारदीवारी, तेजगढ़ी चौराहे के पास से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाने की योजना, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा नियमित रूप से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई किया जाना, गांवड़ी में कूड़ा अपशिष्ट के निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा शीघ्रातिशीघ्र एजेंसी का अंतिम रूप से चयन किया जाना, मेरठ विकास प्राधिकरण को उसके द्वारा अधिगृहीत भूमि पर कब्जा प्राप्त करने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाने विशयक बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर नगरायुक्त मनीष बंसल, सचिव एमडीए प्रवीणा अग्रवाल, कैंट बोर्ड के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।