Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliरोड आर्ट के जरिए कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश

रोड आर्ट के जरिए कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा वालंटियर्स ने कस्बे के चौक बाजार में रोड आर्ट बनाकर जानता को कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।

एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डा. अजय बाबू शर्मा ने विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की एनएसएस छात्रा इकाई से वालंटियर्स को प्रेरित किया कि वह आपदा के इस काल मे अपने समुदाय को संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक करें।

गर्ल्स वालंटियर्स ने तत्काल जूम मीटिंग कर निर्णय लिया कि वह कैराना के चौक बाजार में रोड आर्ट बनाकर जागरुक करेंगी तथा इसका व्यय भी वह स्वयं अपनी पॉकेट मनी से करेंगी। जिस पर सोमवार सुबह एनएसएस वालंटियर्स ने चौक बाजार चौराहे पर दवाई भी, सफाई भी और कड़ाई भी, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का संदेश देती हुई विशाल रोड आर्ट बनाई। जो दिन भर आने जाने वाले लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र बनी रही। इस कार्य में कोतवाली कैराना के प्रभारी प्रेमवीर राणा और पुलिस बल का सहयोग रहा।

छात्रा स्वयंसेविकाओं में खुशी वर्मा, शीरीन, अनु, एनी, सदफ, प्राची, खुशी भारद्वाज, रितिका, श्रष्टि, अमीषा, संजना आदि ने अपने हाथों से रोड आर्ट बनाई। इस कार्य मे छात्र स्वयंसेवक पारीक का भी विशेष योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments