- किसान ने खेत में ट्रैक्टर चलाकर पाया आग पर काबू
जनवाणी संवाददाता |
बढ़ापुर: शरारती तत्वों ने गेहूं की खड़ी फसल में आग लगा दी और बाइक से फरार हो गए। पास के खेत में काम कर रहे किसान ने गेहूं के खेत में ट्रैक्टर चलाकर आग पर काबू पाया। नकटा नदी के पुल के समीप स्थानीय मोहल्ला अंबेडकर निवासी मनोज कुमार के खेत मे गेहूं की तैयार खड़ी फसल में दो युवक आग लगा कर बाइक से भाग गए।
तेज हवा चलने के कारण आग लगने से फसल धू-धू कर जलने लगी। कभी खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। किंतु और लगातार बढ़ती गई। इसी बीच गांव बहेडी निवासी एक किसान ट्रेक्टर से पेट्रोल पंप पर डीजल लेन जा रहा था। उसने तुरंत ही ट्रैक्टर से खेत में खड़ी फसल को बीच में से जोत कर दो भागों में बांट दिया।
जिससे फसल में लगातार आगे की ओर फैलती जा रही आग खेतों में फैलने से रुक गई और खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल जलने से बच गई। एक प्रत्यक्षदर्शी शिक्षक अंकित कुमार का कहना है कि दो युवक उनके सामने फसल में आग लगाकर बाइक से भाग गए। वह युवकों को पहचानने के लिए उनके पीछे भागे तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बाइक की नंबर प्लेट को हाथों से ढ़क लिया और मौके से फरार हो गए।