Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

मां…मेरा क्या कसूर था, मुझे ऐसा दर्द क्यों दिया?

  • शिवशक्ति नगर में नाली के स्लेब पर पड़ा मिला एक दिन का नवजात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मां, मेरा क्या कसूर था…। नौ महीने कोख में रखकर दर्द सहने वाली मां तुमको भी आंख खोलकर अभी देख भी नहीं पाया था और तूने मुझे अपनी ममता से जुदा कर दिया। मुझे शिकवा तुझसे नहीं बस बेचैन हूं कि लोग तुझ पर इल्जाम लगाएंगे। शायद ऐसी गुहार उस नवजात की भी है, जो नाली के स्लेब पर फेंके जाने बाद भी ईश्वर ने उसे जिंदगी बख्शी है। मानवता को शर्मसार करने वाला ये मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तहत शिवशक्ति नगर का है, जहां खुदा के नुमाइंदे बनकर आए लोगों ने नवजात की जान बचाई है।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तहत शिवशक्ति नगर में एक दिन का नवजात मिला। वह नाली के स्लेब पर पड़ा था। रोने की आवाज सुनी तो पड़ोसियोें ने देखा और पुलिस को सूचना दी गयी। फिलहाल नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिन में किसी समय कोई नवजात को स्लेब पर रखकर चला गया। बच्चे ने रोना शुरू किया तो पड़ोसियों ने सुध ली और बच्चे को देखकर हैरान रह गए। आसपास पता करने की कोशिश की पर हर किसी ने बच्चे के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया।

इसके चलते ही पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को जिला अस्पताल ले गई और भर्ती कराया। डाक्टरों का कहना है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि बच्चा वहां कौन छोड़ गया है? लोगों ने बताया कि बच्चे की नाल भी नहीं कटी है। ऐसा लग रहा है कि जन्म के तुरंत बाद ही उसे यहां डाल दिया गया।

उसकी घुटी-घुटी सी रुलाई

मां, सच बताऊं मुझे उम्मीद थी कि अन्य बच्चों की तरह मेरे आने पर आपका चेहरा खिल जाएगा, लेकिन कपड़ों में लिपटा मैं इस दुनिया को देखकर अचंभित था। बार-बार आपके होने का अहसास याद आ रहा था, लेकिन आप मेरे साथ नहीं थीं। मैं मासूम अपनी मदद के लिए किसी को बुला भी नहीं सकता था। मैं मन ही मन सोच रह था कि काश! आप किसी चमत्कार की तरह मेरे सामने आ जाओ और मुझे गोदी में उठा लो, मुझे दुलारो, मुझे प्यार करो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

मां, मैं अब भी आपसे नाराज नहीं हूं। हो सकता है, आपने किसी दबाव में अपनी ममता का गला घोंट दिया हो। शनिवार को नवजात के रोने की आवाज ने आसपास के लोगों को चौंका दिया। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो नवजात को धरती की गोद में रोता हुआ पाया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रक्रिया के तहत नवजात को अस्पताल ले गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here